पन्ना: पीडि़ता के साथ दुष्कर्म का आरोपी जेठ पुत्र गिरफ्तार

पीडि़ता के साथ दुष्कर्म का आरोपी जेठ पुत्र गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। परिवारिक रिश्तों को तारतार कर पीडिता के साथ दुष्कर्म के आरोपी जेठ पुत्र को गुनौर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दिनांक ०४ अक्टूबर २०२३ को पीडिता ने अपने पति के साथ गुनौर थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो, तीन दिन पूर्व परिवार के जेठ का पुत्र वहां पहँुचा और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया। थाने में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३७६, ४५७, ५०६ का प्रकरण पंजीबद्ध किया तथा प्रकरण के संबध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा गुनौर थाना प्रभारी नगर निरीक्षक सुशील कुमार को तत्परता के साथ कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए गए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी गुनोैर श्री एडवर्डकार के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा जगह-जगह संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया तथा न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल में दाखिल करवाया गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक केशव सिंह, महिला उप निरीक्षक रचना पटेल थाना अमानगंज, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार, चुन्नीलाल वर्मा, आरक्षक रणधीर सिंह, आरक्षक शैलेंद्र बागऱी, वाहन चालक ब्रिजेश घोषी होमगार्ड सैनिक माधव प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Created On :   8 Oct 2023 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story