- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खाई में गिरी बस, यात्री हुए चोटिल
पन्ना: खाई में गिरी बस, यात्री हुए चोटिल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बागेश्वर धाम के दर्शन कराने के लिए जा रही स्लीपर बस क्रमांक एमपी-२८-पी-०४२२ पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलडावर मोड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटित बस र्दुघटना में बस में सवार कई यात्री घायल हुए। जिनमें से कुछ घायल उपचार के लिए सीधे जबलपुर चले गए वहीं कुछ घायलों को पवई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबध में फरियादी तुलसी चौधरी पिता कन्नू वर्मा उम्र २१ साल निवासी मझगवां थाना सिमरिया की रिपोर्ट पर बस चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९, ३३७ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। घटना को लेकर तुलसी ने पुलिस को बताया कि बस में उसके गांव मझगवां तथा आसपास के लगभग तीस से चालीस लोग बैठे हुए थे। बस चालक तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक बस चला रहा था करीब ०९:३० बजे बेल्डावर मोड के पास बस पहुंची तो बस का ड्रायवर बस को नियंत्रित नहीं कर सका और बस खाई में गिर गई जिससे बस में बैठे लोग चोटिल हो गए। उसे बांऐ पैर एवं सीना में चोटें आईं हैं। गांव के लोगों द्वारा एम्बूलेंस को बुलाया गया जिसमें हमारे गांव के बुटई अहिरवार, इगलेश अहिरवार, रामदास चौधरी तथा अन्य लोग अस्पताल पवई आए कुछ लोग ज्यादा घायल थे वह सीधे जबलपुर चले गए। पवई अस्पताल में बुटई अहिरवार, इगलेश अहिरवार और रामदास चौधरी का इलाज चल रहा है।
Created On :   9 Nov 2023 11:59 AM IST