- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय...
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय चरण में लगाया गया शिविर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पडे इसके लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का द्वितीय चरण चलाया जा रहा है। जिसके तहत पन्ना नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के निर्देशन में नगर पालिका परिषद पन्ना के अमले द्वारा दिनांक १६ मई को शहर के वार्ड क्रमांक १, २, ३ व ४ के निवासियों हेतु शिविर का आयोजन शहर के कृषि विभाग के पास लगाया गया। जिसमें लोगों की विभिन्न समस्याओं का यथासंभव मौके पर निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों पर संबधित कर्मचारी को देकर उसका शीघ्र निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए गए। जिन हितग्राहियों की मौके पर समस्याओं का निराकरण हुआ उन्होंने नगर पालिका व इस अभियान के प्रति अपनी प्रशंसा जाहिर की।
इसी तरह दिनांक १७ मई को वार्ड क्रमांक ५ एवं २० हेतु शिविर का आयोजन मॉडल स्कूल में आयोजित किया जायेगा। जिसमें नगर पालिका के द्वारा शहर के लोगों से अपील की गई है कि वह अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर में अवश्य रूप से उपस्थित हों। आज के शिविर में नगर पालिका परिषद पन्ना के सीएमओ शशिकपूर गढपाले सहित बृजेश कुमार रावत, अजीत सिंह धुर्वे, धर्मेन्द्र संसिया, प्रताप सिंह, संजय तिवारी, श्रीमती अरुणा अवस्थी, श्रीमती शहीदन, राकेश रैकवार, मकसूद हसन व सरफरोज खान सहित नगर पालिका का अमला उपस्थित रहा।
Created On :   17 May 2023 2:04 PM IST