- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के...
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के तहत आज लगने वाले शिविर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 अंतर्गत बुधवार 17 मई को जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत खपटहा, डडवरिया, भटहरमेघा, जिगदहा, राजापुर, गुखौर, सुन्दरा और फुलवारी में, जनपद पंचायत पवई की ग्राम पंचायत बोदा, गूढा, गनयारी, देवरी, कोलकरहिया, रैकरा, लुधनी, हीरापुर और राजपुर में, जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत जिजगांव, गढोखर, कमताना, सिंघौरा, पगरा, बम्हौरी, बिल्हा अमानगंज, मढियाकला, झरकुआ और मझगवां सरकार में, जनपद पंचायत अजयग की ग्राम पंचायत कल्याणपुर, नयागांव, नारायणपुर, खोरा, अमरछी, हरनामपुर और धरमपुर में तथा जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत ऊंचा, भडपुरा, खम्हरिया, सटवा, ककरा, बारी, फतेपुर, बीरमपुरा, बिलपुरा और बगरौड के पंचायत भवन में शिविर लगाया जाएगा।
इसी प्रकार नगरीय निकाय अंतर्गत नगर पालिका परिषद पन्ना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 एवं 20 का शिविर मॉडल बेसिक स्कूल सांई मंदिर के बगल में, नगर परिषद अजयगढ के वार्ड क्रमांक 4, 5 एवं 6 का शिविर सामुदायिक भवन पुराना पॉवर हाउस अजयगढ में, नगर परिषद गुनौर के वार्ड क्रमांक 2 का शिविर हिंगलाज माता मंदिर के पास, नगर परिषद ककरहटी के वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 का शिविर लक्ष्मीनारायण मंदिर, नगर परिषद पवई के वार्ड क्रमांक 3 एवं 5 का शिविर करही तिराहा, नगर परिषद अमानगंज के वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 का शिविर ज्वालादेवी तलैया के पीछे तथा नगर परिषद देवेन्द्रनगर के वार्ड क्रमांक 2 एवं 12 का शिविर वार्ड क्रमांक 2 सामुदायिक भवन चिल्ड्रन पार्क में लगाया जाएगा।
Created On :   17 May 2023 2:27 PM IST