- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कार ने मोटर साइकिल को मारी ठोकर,...
कार ने मोटर साइकिल को मारी ठोकर, पति-पत्नी घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरवघाटी के नीचे लक्षमण पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी-३५-सीए-४४६६ के चालक द्वारा मोटर साइकिल को साइड से टक्कर मार दी। जिससे मोटर साइकिल में सवार पति-पत्नी चोटिल हो गए तथा मोटर साइकिल दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई। घटना दिनांक ०२ जून को लगभग ११:२० बजे के आसपास घटित हुई घटना को लेकर फरियादी हंसू आदिवासी पिता हरिलाल आदिवासी उम्र २२ वर्ष निवासी रानीपुर थाना कोतवाली पन्ना द्वारा बताया गया कि वह अपनी पत्नी रीता तथा बच्ची को अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमएच-०७२१ लेकर अपने गांव से रिश्तेदारी में सिंगराहो राजनगर जा रहा था भेैरव टेक से नीचे उतरकर लक्षमण पुलिया के पास पहँुचा तो पीछे की तरफ आ रही कार के चालक ने मेरी मोटर साइकिल से साइट से टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से वह उसकी पत्नी मोटर साइकिल से नीचे गिर गए जिससे उसके दाहिने कंधे, दाहिने पैर के घुटना एवं दाहिनी तरफ की कमर तथा पत्नी रीता की दाहिने आंख के नीचे, दाहिने कंधे, दाहिनी कोहनी, दाहिने पैर के घुटना में चोटे आई है। उसके द्वारा कार चालक को जब आवाज दी तो वह रूक गया पूछने पर कार चालक ने अपना नाम हिमांशु पिता राकेश खरे निवासी पवई होना बताया तथा इसके बाद कार चालक अपनी कार को लेकर मडला की तरफ चला गया था। पुलिस ने कार चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९, ३३७ तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा की तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
Created On :   5 Jun 2023 11:21 AM IST