पन्ना: मारपीट के घटना में दोनो पक्षो पर मामला दर्ज

मारपीट के घटना में दोनो पक्षो पर मामला दर्ज
  • पन्ना शहर के बेनीसागर मोहल्ला स्थित आशीष लाज
  • मारपीट के घटना में दोनो पक्षो पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के बेनीसागर मोहल्ला स्थित आशीष लाज के पीछे दिनांक १४ जुलाई को दो पक्षो के बीच आपस में हुए विवाद में एक-दूसरे द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना विवाद को लेकर दोनो पक्षो द्वारा कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है एक पक्ष से फरियादी जीतेन्द्र पिता सरमन कुशवाहा २० साल ने बताया कि बेनीसागर मोहल्ला में दिनेश दुबे के मकान में किराये से परिवार के साथ रहता है दिनांक १४ जुलाई को रात में ९ बजे बडा भाई अरविन्द कुशवाहा घर के पीछे खेत कुंआ के पास बैठा था जहां दौलत सचिन मनोज प्रजापति बैठे थे तभी मोहल्ले के ही गुड्डू कुशवाहा और राजू कुशवाहा शराब पीए हुए कुंए पर आए भाई अरविन्द को गालियां देने लगे भाई ने मना किया तो पकडकर हांथ-घूसों से मारपीट करने लगे जो घर की छत से देखकर वह नीचे उतकर कुंंए के पास पहुंचा तो गुडडृऔर राजेन्द्र भाई को छोडकर उससे लिपट गए तथा उसे जमीन में पटक दिया तथा राजेन्द्र कुशवाहा ने पत्थर उठाकर भाई के सिर पर मारा तो उसी दौरान मौके पर पहुंची माँ रूपरानी तथा अन्य लोगो ने बीच-बचाव किया। तब दोनो जाते वक्त कह रहे थे आज तो बच गए दोबारा टोका-टाकी की तो जान से खत्म कर देगें।

यह भी पढ़े -सास और देवर ने की अभद्रता, पत्थर से मारपीट

आरोपियों द्वारा की गई मारपीट से उसे जगह-जगह चोटे आई है भाई को अधिक चोटे होने पर अस्पताल में दवा हेतु भेज दिया गया। जीतेन्द्र कुशवाहा की रिपोर्ट पर गुट्टू कुशवाहा और राजू के कुशवाहा के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा २९६,११५(२),३५१ (२),३(५) का मामला दर्ज किया गया है। वहीं घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष राजू पिता हजारी लाल कुशवाहा उम्र ४४ वर्ष निवासी आशीष लाज के पीछे बेनीसागर मोहल्ला की रिपोर्ट पर आरोपीगणो अरविन्द कुशवाहा, जीतेन्द्र कुशवाहा भूरी कुशवाहा के विरूद्ध भी बीएनएस एक्ट की धारा २९६,११५(२),३५१ (२),३(५) का मामला दर्ज किया गया है। विवाद को लेकर फरियादी राजू कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि दिनांक १४ जुलाई को रात में ९ बजे अपनी किराना की दुकान में बैठा तथा तभी मोहल्ला पडोस के जीतेन्द्र कुशवाहा, अरविन्द कुशवाहा भूरी कुशवाहा किसी को दुकान के सामने खडे होकर गाली दे रहे थे तो उसने दुकान के सामने किसी को गाली देने से मना किया तो तीनो एक राय होकर उसे गालियां देने लगे तथा लिपटकर हांथ-घूसो से मारपीट करने लगे। लखन कुशवाहा व गुडडू कुशवाहा ने आकर बीच-बचाव किया तब दोनो कह रहे थे कि आज के बाद टोका-टाकी की तो जान से खत्म कर देगे।

यह भी पढ़े -भाजपा के कार्य समिति की बैठक सम्पन्न, संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रखी गई रूपरेखा

Created On :   16 July 2024 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story