पन्ना: विद्युत पोल में कमल का झण्डा लगा मिलने पर मामला दर्ज

विद्युत पोल में कमल का झण्डा लगा मिलने पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ कस्बा स्थित शासकीय महाविद्यालय के द्वार पर बिजली के पोल पर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का झण्डा लगा पाए जाने पर पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध सम्पत्ति विरूपण अधिनियम १९९४ की धारा ३ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। दर्ज प्रकरण के अनुसार दिनांक ०८ नवम्बर २०२३ को अजयगढ थाने में पदस्थ आरक्षक के साथ कस्बा के भ्रमण कर रहे थे शासकीय महाविद्यालय तहसील मार्ग के पास पहुंचने पर उन्होंने देखा कि बिजली के खंभे पर एक लकड़ी के डण्डे में फंसा भाजपा का कमल फूल बना झण्डा लगा हुआ है। विधानसभा चुनाव चल रहे है आर्दश आचार संहिता प्रभावशील है। कोई भी राजनैतिक दल का झण्डा सरकारी सम्पत्ति पर नहीं लगाया जा सकता जो आचार संहिता का उल्लंघन है इसको लेकर पुलिस द्वारा राहगीर तथा मोहल्लेवासियों से पूँछा गया तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा झण्डा लगाए जाने की जानकारी सामने आई। अज्ञात व्यक्ति का यह कृत्य आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के आदेश का उल्लंघन किया जाना पाया गया। पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार करके मोबाइल से फोटोग्राफ लिए गए तथा झण्डे को सरकारी पोल से गवाहों के समक्ष जप्ती की कार्यवाही की गई तथा अज्ञात के विरूद्ध सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया।

Created On :   10 Nov 2023 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story