पन्ना: बका लेकर घूम रहे आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज

बका लेकर घूम रहे आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना क्षेत्र की चंदौरा चोैकी अंतर्गत हनुमान जी मंदिर के पास आम रोड तिराहा जिगनी लोहा का बका लहराकर लोगों को धमका रहे आरोपी धीरज प्रजापति पिता बटुवा प्रजापति उम्र २३ वर्ष निवासी ग्राम जिगनी को पकडकर पुलिस टीम द्वारा धारदार लोहे का बका जप्त करते हुए आम्र्स एक्ट की धारा २५ बी का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। दिनांक ०८ अक्टूबर को पुलिस का गश्ती दल निजी वाहन से बल्दूपुरवा, नत्थूपुरवा शिकायत जांच के लिए भ्रमण पर जा रहा था भ्रमण के दौरान आरोपी द्वारा बका लेकर धमकाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहँुची तथा आरोपी को घेराबंदी करके पकडा गया तथा उसके पास से १३ इंच लंबा,२ इंच चौड़ा बका जप्त करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास उक्त धारदार हथियार के संबध में कोई वैध कागज नही पाया गया। प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

Created On :   10 Oct 2023 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story