- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण किए...
पन्ना: आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण किए जाने का मामला दर्ज
- ३ अप्रैल को शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सारंगपुर निवासी
- आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण किए जाने का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गत माह दिनांक ३ अप्रैल को शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सारंगपुर निवासी मृतक बल्देव प्रजापति पिता बुद्ध प्रजापति उम्र ५० वर्ष द्वारा गांव के समीप जंगल में सेजा के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई थी। मृतक के पिता की सूचना पर पुलिस द्वारा घटना पर मर्ग कायम करते हुए प्रकरण की जांच कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़े -आपदा प्रबंधन की बारीकियां सीखने के साथ एनडीआरएफ ने जिला प्रशासन के साथ किया मॉक ड्रिल
मर्ग जांच की सम्पूर्ण कार्यवाही में मृतक बल्देव प्रजापति की मृत्यु गोपाल प्रजापति द्वारा अपनी बहिन फूलमति प्रजापति को ढूंढकर घर लाने से आए दिन प्रताडि़त करना, जान से मारने की धमकी देना एवं मृतक के जेब से मिले पत्र में गोपाल प्रजापति द्वारा प्रताडि़त करना एवं जान से मारने की धमकी देने तथ्य सामने आए है। जिसकी दशहत में मृतक गोपाल प्रजापति द्वारा आत्महत्या किया जाना पाया गया। पुलिस द्वारा मर्ग जांच कार्यवाही करते हुए मृतक गोपाल प्रजापति को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण किए जाने के मामले में आरोपी गोपाल प्रजापति के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३०६ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
यह भी पढ़े -आठवीं एवं पांचवी के छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
Created On :   2 May 2024 12:11 PM IST