पन्ना: आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डुबकी निवासी आरोपी दीपक पटेल पिता रामनिवास पटेल उम्र १९ वर्ष के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३०६ के तहत आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण के संबध में जानकारी के अनुसार दिनांक १५ सितम्बर २०२३ को नव विवाहिता प्रीति पटेल पति मोहित उर्फ महेन्द्र पटेल निवासी ग्राम कुलुआ थाना सिमरिया की ग्राम डुबकी स्थित मायके में फांसी से मौत हो जाने की घटना हुई थी। मृतिका के पिता की सूचना पर देवेन्द्रनगर थाना पुलिस द्वारा मर्ग प्रकरण कायम कर जांच कार्यवाही प्रारंभ की गई। मृतिका के मायके पक्ष तथा ससुराल पक्ष से जुडे करीबियों तथा अन्य साक्षियों के कथन पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान लिए गए साथ ही साथ मृतिका द्वारा छोड़े गए सुसाइट नोट तथा उसके मोबाइल नंबर के सीडीआर एवं कैफ का अवलोकन किया गया जांच में यह तथ्य निकलकर सामने आया कि आरोपी दीपक पटेल द्वारा शारीरिक संबध बनाए जाने को लेकर झूठी बदनामी कर रहा था जिससे वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुई।

Created On :   21 Oct 2023 12:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story