पन्ना: आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का मामला दर्ज

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का मामला दर्ज
  • सिमरिया थाना की पुलिस चौकी हरदुआ कस्बा मुख्यालय
  • आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिमरिया थाना की पुलिस चौकी हरदुआ कस्बा मुख्यालय में विगत दिनांक २२ अप्रैल को रात में लगभग ३ बजे अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना घटित हुई है। जिस पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की जांच कार्यवाही की गई तथा मृतक को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का मामला जांच में पाए जाने पर आरोपीगणो समय पटेल भूरा पटेल,बद्री पटेल एवं राजेन्द्र पटेल सभी निवासी ग्राम हरदुआ के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३०६ सहपठित ३४ के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा मर्ग जांच के दौरान मृतक की माँ सुनीता पटेल बहिन सरस्वती पटेल एवं पिता प्रभु पटेल तथा साक्षी पन्नालाल पटेल सभी निवासी ग्राम हरदु़आ के कथन लिए गए।

यह भी पढ़े -यात्री बसें खडीं कर आवागमन अवरूद्ध करने वालों व ऑटो चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

जिससे यह जानकारी साूमने आई कि दिनांक २२ अप्रैल को गांव के परम पटेल की पुत्री की शादी थी जिसका कार्यक्रम प्रभु पटेल की बाडी में था। प्रवीण पटेल गांव के सुमन पटेल जो कि समय पटेल बहिन उससे बात करता था इसी बात पर दिनांक २२ अप्रैल २०२४ को करीब ११ बजे गांव के समय पटेल,भूरा पटेल, बद्री पटेल एवं राजेन्द्र पटेल द्वारा हांथ मुक्का से मारपीट की गई तथा प्रवीण पटेल को सुमन के द्वारा झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई थी जिसके कारण प्रवीण पटेल प्रडाति होकर फंसी में झूल गया और उसकी मौत हो गई। दर्ज प्रकरण में पुलिस की विवेचना जारी है।

यह भी पढ़े -जिला प्रबंधक के ऊपर पक्षपात करने का मिलरों ने लगाया आरोप, वेयर हाउस से चहेतों को जारी किये जा रहे अनुमति पत्र

Created On :   8 May 2024 10:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story