पन्ना: संत शिरोमणि सेन जी महाराज की मनाई गई जयंती

संत शिरोमणि सेन जी महाराज की मनाई गई जयंती
  • शहर के बस स्टैण्ड में गुड्डा समारी के निवास पर
  • संत शिरोमणि सेन जी महाराज की मनाई गई जयंती

डिजिटल डेस्क,पन्ना। शहर के बस स्टैण्ड में गुड्डा समारी के निवास पर ५ मई २०२४ संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती मनाई गई। जिसमें समाज के समस्त सेन बंधुओं ने अध्यक्ष प्रमोद सेन की उपस्थिति में बडी धूमधाम के साथ मनाई गई एवं पूजा-अर्चना पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान प्रमोद सेन, गुड्डा समारी, अमित सेन, प्रदीप सेन, मनोज सेन, रामचंद्र वर्मा, मनमोहन सेन, चंद्रभान सेन, रमेश कुमार सेन, सनद कुमार सेन, मनीराम सेन, गनेश प्रसाद सेन, एस.डी. वर्मा, आरती सेन, ममता सेन, अनीता सेन आदि सेन बंधु सहित गुनौर, अजयगढ एवं आसपास के क्षेत्रों से भी समाज के समस्त सेन बंधु उपस्थित रहे। जिसमें चक्रेश सेन, हरीनारायण सेन, गोली सेन, राजू सेन, जमुना प्रसाद सेन, अशोक सेन, रामसेवक सेन, बेटूलाल, रमेश समारी, नत्थू सेन, संजय सेन, पंचम सेन, लक्ष्मी समारी आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।

यह भी पढ़े -खरीदी केन्द्रों में रखा है हजारों क्विंटल गेंहू परिवहन की सुस्त चाल, बमुश्किल एक ट्रक पहुंचता है खरीदी केन्द्र में

Created On :   6 May 2024 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story