पन्ना: मौसम में बदलाव बढने लगी ठंडक, सर्दी खांसी के मरीज भी बढे

मौसम में बदलाव बढने लगी ठंडक, सर्दी खांसी के मरीज भी बढे

डिजिटल डेस्क, पन्ना। दीपावली के बाद मौसम तेजी के साथ बदल रहा है तापमान में गिरावट होने से अब ठंड अधिक पडने लगी है। रविवार को जिले में अधिकतम तापमान २४ डिग्री तथा न्यूनतम तापमान १४ डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम में तेजी के साथ बदलाव होने के चलते सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ गई है। सर्दी खांसी की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या अधिक दर्ज की जा रही है। बढती ठंड के साथ ही अब गर्म कपडों की मांग भी बाजार में बढती जा रही है। ठंड को देखते हुए कपडा व्यापारियों द्वारा गर्म कपडों का काफी मात्रा में स्टॉक पहले से ही रख लिया गया है। जो कि अब हर दिन काफी मात्रा में दिख रहा है। चिकित्सकों द्वारा ठंड से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है तथा कहा गया है कि मौसम के अनुसार कपडे पहने ज्यादा ठंडा पानी या अन्य शीतल पदार्थ का सेवन न करें। गीले कपडे न पहने, ज्यादा देर तक पानी में न रहे व सुबह-शाम ठंड से बचाव करें यदि कोई परेशानी होती है तो डाक्टर की सलाह अवश्य लें।

Created On :   27 Nov 2023 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story