- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डाक मतपत्र से मतदान को लेेकर मची...
पन्ना: डाक मतपत्र से मतदान को लेेकर मची अफरा-तफरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा चुनाव को लेकर जहां आम मतदाता दिनांक १७ नवम्बर को अपने विधानसभा क्षेत्र के अपने पोलिंग बूथ में १७ नवम्बर को मतदान करेगें। वहीं मतदान दल तथा चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को उनके आवेदन पत्र पर प्रदाय किए जाने वाले डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रदाय की जाती है। इस बार विधासभा के चुनाव में चुनाव कार्य में संलग्न कर्मचारियों के डाक मतपत्र प्रशिक्षण के साथ ही जमा करवाये जाने की व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत आज जिला मुख्यालय पन्ना स्थित छत्रसाल महाविद्यालय कला भवन, जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट पन्ना एवं छत्रसाल महाविद्यालय विज्ञान भवन पन्ना में कर्मचारियों को चुनाव संबधी प्रशिक्षण दिया गया। जिसके लिए जिले की तीनों विधानसभाओ पन्ना, पवई, गुनौर विधानसभा क्षेत्र में जिन कर्मचारियों की चुनाव सम्पन्न कराने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। उन कर्मचारियों को पहले चुनावी संबधी प्रशिक्षण दिया गया और उसके बाद विधासभावार डाकमत पत्र वितरण करने का कार्य किया गया और वहीं पर विधानसभावार डाकमत पत्र का उपयोग कर उन्हेंं जमा करने के लिए डाकमत पत्र पेटियां रखी गई थी किन्तु डाकमत पत्र वितरण कार्य और मतदान की कार्यवाही को लेकर शुरूआत से अव्यवस्थाओं की स्थिति देखने मिली।
जिसके चलते अफरा-तफरी निर्मित होती रही। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नियुक्त कर्मचारियों से डाकमत पत्र प्राप्त करने को लेकर स्थिति यह रही कि कक्षों के अंदर रस्सा-कस्सी बनीं रही। बडी संख्या में कर्मचारियों से यह शिकायत सामने आई कि उन्होनें प्रक्रिया का पालन करते पूर्व में डाकमत पत्र का उपयोग कर मतदान करने के लिए आवेदन किया था किन्तु आज वह मतदान के लिए जब अपना डाक मतपत्र लेने पहँुचे तो उन्हें यह जानकारी दी गई कि उनका डाकमत पत्र आया नहीं है। इसके चलते कर्मचारियों में अप्रसन्नता देखने को मिली।
छत्रसाल महाविद्यालय के कला भवन में बडी संख्या में कर्मचारियों ने बातचीत के दौरान बताया कि ८० फीसदी कर्मचारियों को डाकमत पत्र नहीं मिला है डाकमत पत्र पाने को लेकर कई कर्मचारी घंटों तक जद्दोजहद करते रहे और बडी संख्या में आज चुनाव ड्यूटी आए कर्मचारी डाकमत पत्र प्राप्त नहीं होने चलते अपने मताधिकार का उपयोग किए बगैर अपने घरों को वापिस जाते नजर आए। मीडियाकर्मी से बातचीत के दौरान कर्मचारियों को इस बात को लेकर भी नाराजगी देखने को मिली। डाक मतपत्र से मतदान को लेकर जिम्मेदारों द्वारा व्यवस्थित तरीके से कार्य नहीं किया गया है और इसके चलते बडी संख्या में वह कर्मचारी जो चुनाव कार्य में ड्यूटी लगी हुई है उनके मतदान केन्द्र से वंचित होने की स्थिति लगी रही है।
मतदान दलों में ३९६४ से अधिक कर्मचारी शामिल
जिले की तीनों विधानसभाओं में कुल ९०१ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पीठासीन अधिकारी सहित कुल ०४ कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी अर्थात कुल ९०१ मतदान केन्द्रों में ३६०४ कर्मचारी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तैनात रहेंगे। मतदान केन्द्रों के साथ १० प्रतिशत कर्मचारियों की रिजर्व में ड्यूटी रहेगी। इस तरह मतदान को सम्पन्न कराने के लिए चुनाव पार्टियों में लगभग ५९६४ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और इन्हें प्रशिक्षण दिए जाने का कार्य भी किया जा रहा है किन्तु जिस तरह से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को दिए जाने वाले डाक मतपत्र और मतदान को लेकर आज अव्यवस्थायें देखी गई उसको लेकर यह कहा इंकार नहीं किया जा सकता है कि जिले में बडी संख्या में चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी मतदान से वंचित हो रहे हैं।
इनका कहना है
जिन कर्मचारियों द्वारा डाकमत पत्र से निर्धारित प्रारूप में डाकमत पत्र के लिए आवेदन किया था उन सभी को डाकमत पत्र प्रदाय किए जा रहे है। मतदान की कार्यवाही आज ही नहीं बल्कि कल और परसों भी होगी। ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों जिन्होंने आवेदन किया है उन्हेंं डाकमत पत्र मिलेगे। उक्त जानकारी बातचीत के दौरान छत्रसाल महाविद्यालय के कला भवन में डाकमत पत्र से कर्मचारियों से मतदान की व्यवस्था की निगरानी के लिए पहँुचे तहसीलदार पन्ना द्वारा बताई गई।
अखिलेश प्रजापति
तहसीलदार पन्ना
Created On :   8 Nov 2023 1:10 PM IST