- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मुख्यमंत्री नि:शुल्क स्कूटी योजना...
मुख्यमंत्री नि:शुल्क स्कूटी योजना 2023 का शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री स्कूटी योजना अंतर्गत आज स्थानीय टाउन हॉल में पन्ना जिले के 60 शासकीय उच्चतर माध्यिमक विद्यालय के 113 विद्यार्थियों को स्कूटी का वितरण किया गया। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कक्षा 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान कर स्कूटी की चाबी सौंपी। 55 छात्र और 58 छात्राओं को स्कूटी की राशि बैंक खाते में पूर्व में अंतरित की गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं संचालित की गई हैं। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान अर्जित करने वाली छात्राओं सहित छात्रों को भी इस योजना का लाभ मिला है। इससे निश्चित ही विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलेगा और अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि जिले के होनहार बच्चों ने एकेडमिक परीक्षाओं सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित की है। यह परिवार व समाज के साथ-साथ जिले के लिए भी बडी उपलब्धि है। उन्होंने आशा जताई की भविष्य में पन्ना एजुकेशन हब बनेगा।
उन्होंने टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी मिलने पर बधाई देते हुए बेहतर तरीके से व यातायात नियमों का पालन कर स्कूटी ड्राईविंग तथा समय का सदुपयोग करने की सलाह दी। साथ ही उच्च शिक्षा के लिए गंभीरतापूर्वक पढाई करने के लिए कहा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। एडीपीसी रवि खरे ने संक्षिप्त प्रतिवेदन देते हुए बताया कि कुल एक करोड 6 लाख 41 हजार 88 रूपए की राशि विद्यार्थियों के बैंक खातों में दो किश्तों में अंतरित की गई थी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का उपस्थितजनों द्वारा सीधा प्रसारण भी देखा गया। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर एम.के. चढार, जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा, डीपीसी अजय गुप्ता तथा विष्णु पाण्डेय, मनीषा गोस्वामी, शशि परमार, गीता गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह और बडी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।
Created On :   24 Aug 2023 12:35 PM IST