मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोैहान आज पन्ना आयेेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोैहान आज पन्ना आयेेंगे

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार दिनांक २२ मई २०२३ को पन्ना आयेगे। मुख्यमंत्री पन्ना आगमन के कार्यक्रम की जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान दिनांक २२ मई को दोपहर ०१:३५ बजे स्टेट हेगंर भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर २:२० बजे खजुराहो पहुंचेगे। खजुराहो से एयर पोर्ट से २:२५ बजे हैलीकॉपटर से रवाना होकर ०२:५० बजे पन्ना जिले के पवई स्थित ग्राम बनौली पहँुचेगे तथा बनौली में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मलेन कार्यक्रम में शामिल होगे।

बनौली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित होने के उपरांत श्री चौहान ०३:४५ बजे हैली कापटर से बनौली से रवाना होकर ४:१५ बजे पुलिस लाइन पन्ना में के हैलीपेड में उतरेगे तथा पन्ना में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमो जिसमें ग्राम लक्ष्मीपुर में कृषि महाविद्यालय के भवन के भूमि पूजन कर कृषि विज्ञान मेला का शुभारंभ करेगे तदोपरांत लक्ष्मीपुर से ग्राम पुरूषोत्तमपुर पहँुचकर पन्ना के रेलवे स्टेशन भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेगे तथा पन्ना नगर पहँुचकर यहां स्थित महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में महाराज छत्रसाल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित नगर गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम ०८:२० बजे कार से रवाना होकर खजुराहो एयर पोर्ट पहुंचेगे। जहां से वह रात्रि ९:१५ बजे भोपाल के लिए रवाना होकर रात्रि १०बजे स्टेट हेगंर भोपाल वापस पहँुचेगे।

Created On :   22 May 2023 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story