पन्ना: मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए निर्देश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को समत्व भवन से वर्चुअली संबोधित करते हुए कानून-व्यवस्था की स्थिति, फसलों की स्थिति की सतत निगरानी, खाद की आपूर्ति, कृषि के लिए बिजली व्यवस्था, हितग्राहीमूलक योजनाओं में समय पर भुगतान, नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास रथों के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में मुख्यमंत्री जन आवास योजना लागू की जा रही है। वह निर्धन व्यक्ति जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास तथा आवास प्लस में शामिल नहीं हो सके हैं उन्हें इस योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि इस कार्य में कोई भी अनैतिक गतिविधि शुरू न हो। उन्होंने गरीब कल्याण रिपोर्ट की प्रतियां पंचायत स्तर तक उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पन्ना कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर हरजिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

Created On :   10 Sept 2023 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story