8 जून को जिले की विशेष ग्राम सभाओं में होगा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन

8 जून को जिले की विशेष ग्राम सभाओं में होगा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लाडली बहना योजना के लिए जिले में आठ जून को आयोजित होने वाली विशेष ग्रामसभाओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जायेगा। इस संबंध में राज्य शासन ने निर्देश जारी किये है। कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए है। लाडली बहनों को जारी स्वीकृति पत्र में मुख्यमंत्री श्री चौहान का जो संदेश मुद्रित है उसे ग्राम सभाओं में पढकर सुनाया जायेगा। संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि लाडली बहनों आपके हाथों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का यह स्वीकृति पत्र सौंपते हुए मेरा मन अति प्रसन्न है। इस योजना के माध्यम से अब हर महीने आपके खाते में एक हजार रूपए डाले जा रहे हैं। यह योजना मैंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ही बनाई है।

बहनें सशक्त होंगी तो परिवार, समाज, प्रदेश और देश भी सशक्त होगा। हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और इस अमृत काल में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना आरंभ हुई है। बहनों यह योजना नहीं बल्कि एक सामाजिक क्रांति का शंखनाद है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रारम्भ करने का उद्देश्य बहनों को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है। इसके लिए स्वरोजगार व आजीविका के संसाधनों को विकसित किया जा रहा है। आपके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार बनाये रखना और परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में आपकी प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना भी हमारा लक्ष्य है। संदेश में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मेरे दिल से निकली हुई योजना है। मैंने सही मायने में आपकी अनमोल राखी का उपहार आप सबको दिया है। मैं यह भी कहना चाहूँगा कि आपने मुझे जो स्नेह दिया और भरोसा किया है उसे मैं कभी टूटने नहीं दूंगा। बहनों के जीवन को सरल, सुखद और आनंददायी बनाना ही मेरे जीवन का ध्येय है।

Created On :   8 Jun 2023 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story