विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री का होगा वर्चुअल संबोधन

विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री का होगा वर्चुअल संबोधन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विश्व पर्यावरण के अवसर पर सोमवार ०5 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में रवीन्द्र भवन सभागार भोपाल में सुबह 11 से 1 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम के माध्यम से जिलों के यूथ फार लाइफ एवं अंकुर वॉलेंटियर्स सहित अशासकीय एवं स्वयंसेवी संस्थाओं व नागरिकों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। जिला कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जिला पंचायत सीईओ, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

Created On :   4 Jun 2023 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story