- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सासंद तथा नगरीय प्रशासन आयुक्त से...
सासंद तथा नगरीय प्रशासन आयुक्त से नगर परिषद अध्यक्ष ने की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। गुनौर नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मलखान सिंह ने गत दिवस भोपाल पहँुचकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष खजुराहो सासंद विष्णु दत्त शर्मा एवं नगरीय विकास आयुक्त भरत यादव से मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा नवगठित नगर परिषद गुनौर के विकास कार्याे के संबध में चर्चा की गई इस दौरान उन्होनें गुनौर के प्राचीन गुन्नू सागर तालाब की उपयोगिता के संबध में चर्चा कर तालाब के गहरीकरण की योजना की जानकारी देकर बजट उपलब्ध कराने की मांग रखी साथ ही साथ गुनौर में खिलाडिय़ो के लिए इनडोर स्टेडियम के निर्माण,मानस भवन के निर्माण कार्य के साथ ही नगर की स्वच्छता के लिए नालियों के निर्माण की योजना की जानकारी देकर इस हेतु बजट उलब्ध कराने की बात कही गई। साथ ही साथ उन्होनें बताया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण करवाये जाने के लिए योजना के अनुसार तेजी के साथ काम किया जा रहा है।
तालाब के गहरीकरण से पानी की समस्या के समाधान में मिलेगी मदद
नगर परिषद गुनौर की अध्यक्ष श्रीमती मलखन सिंह ने बताया कि गुनौर स्थित प्राचीन गुन्नू सागर तालाब लगभग ६० एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। तालाब में विशाल जल क्षमता संग्रहण के स्त्रोत है। गुनौर में जलीय स्तर को लेकर वर्तमान में स्थिति में यह है कि नलकूप खनन में लगभग ५०० से ७०० फीट के बीच की गहराई में पानी निकलता है जिसके चलते नगर में जल समस्या नगर की प्रमुख समस्या बनी हुई है। तालाब के गहरीकरण से नगर के जल स्तर में सुधार होगा तथा पेयजल योजना का क्रियावन्यन किया जा सकेगा। तालाब के गहरीकरण में ०५ करोड़ रूपए की राशि खर्च होने का अनुमान है इसकी स्वीकृति के लिए उन्होनें सासंद तथा नगर विकास आयुक्त से मांग रखी है।
नाली नहीं होने से आम निस्तार का सडक़ों में बह पानी
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मलखान सिंह ने नगर की सबसे बड़ी समस्या नाली निर्माण को लेकर मांग रखी है। उन्होंने कहा कि नवगठित नगर परिषद गुनौर की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है । पर्याप्त आमदनी के साधन नहीं है। निकाय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्ड सडक़ एवं नाली विहीन है। जिस कारण आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है । उक्त समस्या से निजात दिलाने के लिए लगभग 5 करोड रुपए की राशि नगर परिषद को दी जाए।
सामाजिक कार्यों के लिए नहीं है सामुदायिक भवन
गुनौर विधानसभा मुख्यालय होने के बावजूद भी कई वर्षों बाद सामाजिक कार्यक्रमों को करने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। जिस कारण आज लोग महंगे मैरिज गार्डनो में कार्यक्रम करने के लिए मजबूर हैं। उक्त समस्या को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए खजुराहो सांसद से मानस भवन की मांग करते हुए बताया कि निकाय क्षेत्र अंतर्गत निवासियों एवं आम जनों के लिए सामाजिक कार्यक्रम हेतु मानस भवन एवं बैडमिंटन बास्केटबॉल टेनिस आदि खेलों के लिए इनडोर स्टेडियम नहीं है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । उक्त कार्यों को करने हेतु ०२ करोड़ रुपए की की राशि खर्च होने का अनुमान है।
Created On :   13 Aug 2023 11:07 AM IST