पन्ना: सिविल लाइन पुलिस ने ओवर लोड बस पर की कार्यवाही

सिविल लाइन पुलिस ने ओवर लोड बस पर की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण एस थोटा द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियो को जिले मे आम रोड पर यातायात नियमो का उलंघन करने वाले एवं क्षमता से अधिक सवारियो का परिवहन करने वाले ओवरलोड बस,आटो वाहनो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं एसडीओपी पन्ना एस.पी.एस. बघेल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व मे दिनाँक 25 सितम्बर २०२३ को दौरान भ्रमण के दौरान प्रभारी सिविल लाईन उप निरीक्षक रवि सिंह जादौन द्वारा न्यायालय पन्ना के सामने पन्ना अजयगढ आम रोड पर बीचो -बीच खडी बस क्रमाँक एमपी- 35 पी- 0199 को चैक करने पर चालक का नाम पता पँूछा गया मौके पर बस के कागजात व ड्रायवर लायसेंस मांगे गए जो चालक द्वारा मौके पर कोई कागजात पेश नही किये ।

उक्त बस मे बस क्षमता 34 सीट से 15 सवारियां अधिक बस की गैलरी मे खड़ी पाई गई एवं बस ड्रायवर बिना वर्दी एवं नेम प्लेट के पाया गया जो मौके पर उपरोक्त बस चालक का यह कृत्य अपराध धारा 283 भारतीय दण्ड संहिता 184, 9/177, 10/177 130/177 (३) 66/194 (ए)मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने पर उपरोक्त बस को जप्त किया गया एवं अपराध कायम कर बस को चौकी सिविल लाईन खडा कराया गया । इससे पूर्व दिनाँक 22 सितम्बर २०२३ को यातायात नियमो का उल्लंघन कर बीच रोड पर अनावश्यक आटो खडा करने एवं सार्वजनिक मार्ग अवरूद्ध करने वाले तीन अलग अलग ओटो ई रिक्सा चालकों के विरूद्ध पृथक-पृथक अपराध धारा 283 भारतीय दण्ड संहित 184, 130/177(3) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दर्ज कर जप्ती कार्यवाही की गई। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी सिविल लाइन उपनिरीक्षक रवि सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक रामलखन सिंह, प्रधान आरक्षक जागेन्द्र शर्मा, सुरेंद्र प्रजापति, सुखेंद्र सिंह आरक्षक विजय सिंह, जीतेन्द्र मिश्रा, नितिन नवराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Created On :   27 Sept 2023 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story