पन्ना: कृषि महाविद्यालय में श्रमदान कर की गई सफाई

कृषि महाविद्यालय में श्रमदान कर की गई सफाई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कृषि महाविद्यालय पन्ना में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर एवं सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा एक तारीख-एक घण्टा स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत डॉ. विजय कुमार यादव अधिष्ठाता, महाविद्यालय के कर्मचारी बालेन्द्र सिंह, अतुल पाण्डेय तथा समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया गया। इसके साथ-साथ समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा अपने परिवेश एवं महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाये रखने हेतु संकल्प लिया गया। श्रमदान कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठाता द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता से होने वाले फायदों से अवगत कराया गया एवं महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया।

Created On :   6 Oct 2023 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story