पन्ना: जनसहयोग से की गई जल स्त्रोतों की साफ-सफाई

जनसहयोग से की गई जल स्त्रोतों की साफ-सफाई
  • पन्ना जिले में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए जनभागीदारी
  • जनसहयोग से की गई जल स्त्रोतों की साफ-सफाई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए जनभागीदारी एवं जनसहयोग से जल गंगा संवर्धन अभियान की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कडी में शनिवार को भी जिले के विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत जल स्रोतों तालाब, नदीं, तलैया, कुंओं इत्यादि में जनप्रतिनिधियों व स्थानीय नागरिकों की सहभागिता से श्रमदान के माध्यम से साफ.-सफाई अभियान संचालित किया गया। जल स्रोतों को स्वच्छ बनाने जनअभियान परिषद, समाजसेवी संस्थाओं एवं शासकीय सेवकों ने भी श्रमदान करते हुए तालाब में एकत्र मलबे व जलकुंभी को निकालने के कार्य में सहयोग किया। अजयगढ नगर क्षेत्र के तालाब सहित देवेन्द्रनगर के वार्ड 13 के बमुरी तलैया, पवई के नन्हीं पवई तलैया और पतने नदी सहित गुनौर, अमानगंज एवं ककरहटी में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्त्रोतों की सफाई कराई गई।

यह भी पढ़े -दो बाइकों से पीछा कर रहे तीन नकाबपोशों ने फाइनेंस कंपनी के फील्ड आफिसर के साथ की लूट

इसके अलावा कई स्थानों पर आगामी वर्षाकाल में जल संग्रहण के दृष्टिगत खुदाई एवं गहरीकरण का कार्य भी शुरू कराया गया जिसमें नागरिकों ने बढचढकर कर सहभागिता निभाई। इस मौके पर निकायों के अधिकारियों द्वारा स्थानीयजनों को अभियान के बारे में बताया गया कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए प्रकृति के संरक्षण की जरूरत है। शासन द्वारा जल संरचनाओं के संवर्धन एवं संरक्षण को जन-जन का अभियान बनाने जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। सभी सामाजिक, शासकीय, अशासकीय संस्थाएं जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाने में सहयोग करें। पेयजल की आपूर्ति में नदियां, बावडियां, कुएँ व तालाब महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अभियान के अंतर्गत जल स्त्रोतों जैसे कुएं, बावडी, नदी-नालों आदि की सफाई करने की काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -पूर्व कैबिनेट मंत्री ने जल गंगा संवर्धन अभियान का किया शुभारंभ, दहलान चौकी में हुआ तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन

Created On :   9 Jun 2024 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story