पन्ना: ग्राम करिया की राधा तलैया में करवाया जा रहा सफाई कार्य

ग्राम करिया की राधा तलैया में करवाया जा रहा सफाई कार्य
  • जल स्त्रोतों के संरक्षण व संवद्र्धन के लिए नमामि गंगे अभियान चलाया जा रहा
  • ग्राम करिया की राधा तलैया में करवाया जा रहा सफाई कार्य

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य शासन द्वारा ५ जून से १६ जून २०२४ तक पुराने जल स्त्रोतों के संरक्षण व संवद्र्धन के लिए नमामि गंगे अभियान चलाया जा रहा है। पवई विधानसभा के अंतर्गत करिया ग्राम पंचायत में राधा तलैया में भी सफाई अभियान समाजसेवी डॉ. अमित खरे द्वारा यह अभियान शुरू किया गया है। श्री खरे ने बतलाया कि करिया ग्राम पंचायत की राधा तलैया में ग्रामवासियों व युवाओं का इस कार्य में अच्छा सहयोग मिल रहा है। करिया ग्राम पंचायत के सरपंच ने भी तलैया की सफाई में सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि यदि हम चाहते हैं कि हमें जलसंकट जैसी परेशानियों का सामना न करना पडे तो इसके लिए अपने आसपास की बावडी, तालाब व कुआं में साफ-सफाई करें व पौधारोपण करें। इस कार्य में ग्राम के सरपंच बलराम गोटिया, रेहूटा सरपंच बाबू सिंह राजपूत एवं सभी युवाओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़े -शल्य चिकित्सक ने स्तन ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन, दो वर्ष से परेशान परिजन युवती का कई जगह करा चुके थे उपचार

Created On :   14 Jun 2024 10:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story