पन्ना: राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महाविद्यालय में की गई साफ-सफाई

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महाविद्यालय में की गई साफ-सफाई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जंयती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाडे का आयोजन किया गया। जिसके तहत छत्रसाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महाविद्यालय के मुख्य परिसर में साफ-सफाई के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत एनएसएस के स्वयं सेवक छात्रों द्वारा महाविद्यालय के मुख्य भवन तथा विज्ञान भवन परिसर में गाजर घास, झाडिय़ों आदि का उन्मूलन किया गया साथ ही साथ परिसर में पॉलीथिन पाउच आदि को एकत्र कर इसका विनष्टीकरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संगठक डॉ. एस.पी.एस. परमार, एनएसएस के अधिकारीगण मनोज कुमार शुक्ला, डॉ. श्वेता ताम्रकार, डॉ. धरमू प्रसाद कुशवाहा, डॉ.कविता परवंदा द्वारा एनएसएस के स्वयं सेवकों का निर्देशन एवं नेतृत्व कर स्वच्छता कार्य में भागीदारी की गई।

Created On :   4 Oct 2023 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story