पन्ना: स्वामी विवेकानंद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

स्वामी विवेकानंद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। श्रीराम शिक्षा प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाज उत्थान समिति द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्वामी विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज, स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, स्वामी विवेकानंद आवासीय दिव्यांग संस्थान के समेकित तत्वाधान में दिनांक २९ सितम्बर को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के निर्देशन व सीएमओ शशिकपूर गढपाले के मार्गदर्शन में नगर पालिका द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर पालिका से इंजीनियर अजीत सिंह धुर्वे द्वारा सभी को जानकारी दी गई। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को संचालक दिनेश प्रताप सिंह द्वारा स्वच्छता अंतर्गत जानकारी दी गई कि दिनांक ०2 अक्टूबर 2023 को स्वच्छ भारत दिवस की तैयारी के रूप में आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय एमओएचयूए और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए अन्य मंत्रालयों के सहयोग से 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन कर रहे हैं।

जिसके अंतर्गत स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय सहयोग एवं स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निरंतर सहयोग करेगा। इस दौरान सभी को शपथ दिलाई कि वह सभी स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे एवं उसके लिए समय देंगे। हर वर्ष १०० घण्टे यानि हर सप्ताह में दो घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे। वह न तो स्वयं गंदगी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। सबसे पहले स्वयं से, अपने परिवार से, मोहल्ले से, अपने गांव से और अपने कार्यस्थल से शुरुआत करेंगे। साथ ही यह भी शपथ दिलाई गई कि वह जो शपथ ले रहे हैं उसे अन्य 100 व्यक्तियों को भी इस संबध में शपथ दिलवाकर उनसे यह कार्य सम्पन्न करवाया जायेगा। कार्यक्रम में नगर पालिका टीम, महाविद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम उपरांत पुष्पेंद्र सिंह चंदेल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Created On :   30 Sept 2023 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story