यात्री बस में सवार महिला के बैग से कपड़े तथा सोने-चांदी के जेवरों की हुई चोरी

यात्री बस में सवार महिला के बैग से कपड़े तथा सोने-चांदी के जेवरों की हुई चोरी
भोपाल से भाई की लगुन में शामिल होने के लिए आई थी महिला, महेबा बस स्टैण्ड में हुई घटना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेबा बस स्टैण्ड में अज्ञात चोरों द्वारा एक यात्री महिला का बैग काटकर उसमें रखे कपड़े सोने-चांदी के जेवर तथा नगदी की चोरी कर लिए जाने की घटना सामने आई है। महिला श्रीमती कौशल्या कुशवाहा पति रामचन्द्र कुशवाहा उम्र ३५ वर्ष निवासी ग्राम बसोरा थाना गुनौर हाल सी सेक्टर बाबा नगर भोपाल में अपने पति के साथ थाना पहँुचकर घटना के संबध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। महिला ने घटना को लेकर बताया कि १८ मई २०२३ को आयोजित भाई की लगुन कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए वह दिनांक १७ मई २०२३ को भोपाल से बस से अपने पति के साथ रवान होकर १८ मई की सुबह लगभग ८:३० बजे महेबा बस स्टैण्ड पहँुची तो बस में बैठे लोगो में से कोई चिल्लाया कि बैग की कोई चेन खोल रहा है।

हल्ला हो जाने पर बस से उतरकर कुछ लोग भागे तब उसके द्वारा अपना बैग नही देखा। गुनौर से बस से उतकर जब वह अपने मायके बसोरा पहँुची जब बैग देखा तथा चेन का ताला खोलकर देखा तो बैग की बगल की छोटी जेब जिसमें ताला नही लगा था वहां बैग कटा था। बैग रखा समान देखा तो एक साडी कीमत १४०० रूपए, लहंगा ब्लाऊज कीमत ४००० रूपए,दो तौलियां कीमत २०० रूपए,दो लेडिस पर्स कीमत ५०० रूपए, दो लेडिस पर्स में एक ५००-५०० रूपए के दो नोट,पैरो की चार बिछिया पुरानी कीमत ३००० रूपए एवं चार नग पैरो की बिछिया कीमत १००० रूपए,एक जोडी पायल चांदी की कीमत १० हजार रूपए,चांदी की हाफ पेटी कीमत १० हजार रूपए, सोने की एक जोडी झुमकी कीमत १५०० रूपए, कुल मशुरूका ४६१०० समान नही था महिला ने बताया कि उसे शंका है कि बस स्टैण्ड महेबा से जो तीन युवक उतरकर भागे है उन्हीं के द्वारा उसके बैग में रखा कपड़ा व जेवर की चोरी की है।

Created On :   21 May 2023 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story