सीएम राइज विद्यालय पन्ना, हाईस्कूल में ९५.३५ प्रतिशत तथा हायर सेकेण्डरी में ८३.४ प्रतिशत छात्र सफल

सीएम राइज विद्यालय पन्ना, हाईस्कूल में ९५.३५ प्रतिशत तथा हायर सेकेण्डरी में ८३.४ प्रतिशत छात्र सफल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल द्वारा जारी हाईस्कूल कक्षा १०वीं एवं १२वीं के परीक्षा परिणामों में सीएम राइज विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। हाईस्कूल कक्षा १०वीं की परीक्षा में कुल ८६ छात्रों में से ८२ छात्रों को सफलता प्राप्त हुई है। जिनमें ७८ छात्रों ने प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की है तथा दसवीं का परीक्षा परिणाम ९५.३५ प्रतिशत रहा है। विद्यालय के १३ छात्र ९० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा १०वीं में छात्र शैलेन्द्र कुमार यादव पिता मनोज कुमार यादव ने ९४.८० प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, कुं. अमृता वर्मा पिता बृजलाल ने ९४.४ प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा अनुज कुमार पटेल पिता अजय कुमार पटेल ने ९३.८ प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

हायर सेकेण्डरी परीक्षा कक्षा १२वीं में विद्यालय के ८३.४ प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। कक्षा १२वीं की परीक्षा में कुल १२२ छात्रों में से १२१ शामिल छात्रों में १०१ छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। जिनमें ८३ छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। १२वीं बोर्ड में तनिष्क सेन पिता राजेश सेन ने ८७.६ प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, कुं. हर्षिता प्रजापति पिता रामलखन प्रजापति एवं आशु कुशवाहा पिता देवी प्रसाद ने संयुक्त रूप से ८७.४ प्रतिशत अर्जित करते हुए द्वितीय स्थान तथा नीतू प्रजापति पुत्री प्रेमलाल प्रजापति ने ८४.६ प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय प्राचार्य जयकरण पटेल द्वारा विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर समस्त शिक्षकों और स्टॉफ को बधाई दी है।

Created On :   29 May 2023 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story