पन्ना: कलेक्टर ने रतनपुरा और जसवंतपुरा विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने रतनपुरा और जसवंतपुरा विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने आज अमानगंज क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला रतनपुरा और शासकीय हाईस्कूल जसवंतपुरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों से शैक्षणिक और पाठ्येत्तर गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही विद्यार्थियों का विषय और भाषा ज्ञान भी परखा। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि अध्ययन के दौरान विषय संबंधित किसी समस्या पर शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करें। परीक्षा की तैयारी और बेहतर परिणाम के लिए रुचि और आत्मविश्वास के साथ अध्ययन जरूरी है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा वार्षिक परीक्षा के मद्देनजर पाठ्यक्रम व रिवीजन, शैक्षणिक सत्र में परीक्षा परिणाम, खेल गतिविधियों की जानकारी भी ली गई। साथ ही एकेडमिक परीक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के टिप्स भी दिए। विद्यार्थियों से स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। विद्यालय भवन परिसर का अवलोकन कर स्कूल के शिक्षकों से विद्यार्थियों की उपस्थिति और शैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता के संबंध में जानकारी लेकर जरूरी निर्देश भी दिए।

Created On :   26 Nov 2023 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story