पन्ना: कलेक्टर ने उपार्जन समिति का किया गठन

कलेक्टर ने उपार्जन समिति का किया गठन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा के किसान पंजीयन और उपार्जन कार्य के पर्यवेक्षण व मॉनीटरिंग के लिए जिला स्तर पर जिला उपार्जन समिति का गठन किया है। समिति में जिला कलेक्टर अध्यक्ष और जिला आपूर्ति अधिकारी सदस्य-सचिव होंगे जबकि लीड बैंक अधिकारी, उप संचालक कृषि, सहायक पंजीयक सहकारी समितियां, अधीक्षक भू अभिलेख, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन, जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन और सचिव कृषि उपज मण्डी पन्ना समिति के सदस्य होंगे। इसी तरह अनुविभाग स्तर पर भी तत्काल प्रभाव से एसडीएम की अध्यक्षता में उपार्जन समिति गठित की गई है।

Created On :   20 Sept 2023 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story