पन्ना: कलेक्टर ने गौवंश के व्यवस्थापन के संबंध में दिए निर्देश

कलेक्टर ने गौवंश के व्यवस्थापन के संबंध में दिए निर्देश
  • कलेक्टर सुरेश कुमार ने म.प्र. गौ संवर्धन बोर्ड के निर्देशानुसार
  • कलेक्टर ने गौवंश के व्यवस्थापन के संबंध में दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने म.प्र. गौ संवर्धन बोर्ड के निर्देशानुसार सडकों पर विचरण करते गौवंश को मुख्यमंत्री गौसेवा योजना अंतर्गत मनरेगा के माध्यम से निर्मित गौशालाओं में व्यवस्थापन करने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के सीएमओ और विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी व पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर निर्मित 100 गौवंश क्षमता की गौशालाओं का संचालन वर्तमान में ग्राम पंचायत अथवा आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -मोमोज बेंचने वाले दुकानदार पर खाद्य विभाग की कार्यवाही, मेमोज व चटनी के लिए गए सैम्पल

इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि विकासखण्ड स्तर पर संचालित निर्धारित क्षमता से कम गौवंश वाली गौशालाओं में सडकों पर विचरण करते गौवंश का व्यवस्थापन कराया जाए। गौवंश के व्यवस्थापन से आवागमन में बाधा की संभावना समाप्त होगी। साथ ही आश्रयविहीन गौवंश के सडकों पर विचरण करने से दुर्घटना की संभावना पर भी रोकथाम लगेगी। वर्तमान में जिले के पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत श्री राधाकृष्ण गौ समिति बडागांव में 50 एवं कृष्णा गौ समिति राजापुर में 40, गुनौर विकासखण्ड अंतर्गत देव गौरी गौशाला सिरी में 52, गौशाला ग्राम पंचायत कोट में 49 एवं गौशाला ग्राम पंचायत सुगरहा में 30 तथा पवई विकासखण्ड अंतर्गत सुरभि गौशाला समिति मोहन्द्रा में 19, कान्हा गौशाला समिति कल्दा व मां दानदाई गौशाला ग्राम पंचायत कोठी में 48-48 गौवंश का व्यवस्थापन किया जा सकता है।

यह भी पढ़े -जिला प्रबंधक के ऊपर पक्षपात करने का मिलरों ने लगाया आरोप, वेयर हाउस से चहेतों को जारी किये जा रहे अनुमति पत्र

Created On :   8 May 2024 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story