कलेक्टर ने ग्राम सुन्दरा में यात्री प्रतीक्षालय का किया लोकार्पण

कलेक्टर ने ग्राम सुन्दरा में यात्री प्रतीक्षालय का किया लोकार्पण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने सोमवार को जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत ग्राम पंचायत सुन्दरा द्वारा 2 लाख 53 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का फीता काटकर एवं शिलापट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। सर्वसुविधा युक्त यात्री प्रतीक्षालय की सौगात मिलने से सुन्दरा एवं आसपास के ग्रामों के लोगों की लंबे समय से बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पन्ना-सतना सीमा पर बेहतर प्रतीक्षालय की सुविधा से राहगीरों सहित विभिन्न साधनों से आवागमन करने वाले यात्रियों और आम जनता को भी लाभ मिलेगा। प्रतीक्षालय में बेहतर रंगरोगन सहित टाइल्स भी लगवाई गई है। इसके अलावा शीघ्र ही विद्युत व पेयजल सहित प्रवेश द्वार का बोर्ड लगाने की व्यवस्था भी की जाएगी। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, जनपद पंचायत सीईओ रोहित मालवीय, सांसद प्रतिनिधि तारेन्द्र शेखर पाठक और ग्राम पंचायत सुन्दरा सहित गोल्ही पाठक, राजापुर, बडवारा, फुलवारी व गुखौर के सरपंच भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री मिश्र ने ग्रामवासियों को यात्री प्रतीक्षालय की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि यात्री प्रतीक्षालय बनने से लोगों को बस अथवा वाहनों के इंतजार में असुविधा का सामना नहीं करना पडेगा।

सुन्दरा से लगे ग्रामों के लोग भी इससे लाभांवित होंगे। उन्होंने प्रतीक्षालय के सामने सुन्दर वाटिका बनाने की बात कही। ग्रामवासियों और स्थानीय दुकानदारों से प्रतीक्षालय का सही उपयोग करने और साफ.-सफाई बनाए रखने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से यात्री प्रतीक्षालय पूरी तरह से निरंतर कार्यशील रहेगा। जिले की सीमा पर स्थित होने के कारण व्हीआईपी के आगमन पर ड्यूटीरत पुलिस एवं अन्य कर्मचारी भी लाभंावित होंगे। उन्होंने प्रतीक्षालय के निर्माण की क्रियान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत सुन्दरा के इस छोटे से प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सुन्दरा पन्ना जिले का प्रवेश द्वार है। जनता की सहूलियत के मद्देनजर अन्य स्थानों के प्रतीक्षालय से कब्जा हटवाने और जीर्णोद्धार के निर्देश भी दिए। साथ ही विकास पर्व में सभी छोटे-बडे विकास कार्यो के लोकार्पण-शिलान्यास की जानकारी से अवगत कराया। मंगलवार से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में नवीन पात्रताधारी महिलाओं के पंजीयन के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील भी की। इस अवसर पर ग्रामवासियों की समस्याएं,ं सुनकर निराकरण किया गया। जिला कलेक्टर ने प्रतीक्षालय परिसर में अशोक और कचनार के पौधों का रोपण भी किया। परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार ने कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन किया।

Created On :   25 July 2023 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story