पन्ना: कलेक्टर ने रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने आज शाम संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में स्थापित पन्ना, पवई एवं गुनौर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने निर्देश दिए कि 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से नाम निर्देशन की प्रक्रिया आयोग के निर्देशानुसार प्रारंभ की जा रही है। जिसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।

उन्होंने आरओ कक्ष की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर ड्यूटीरत अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा की। साथ ही कण्ट्रोल एवं मॉनिटरिंग रूम का अवलोकन भी किया। इस दौरान कार्यालय परिसर में आवश्यक बेरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, समय-समय पर स्पीकर के माध्यम से आयोग के निर्देशों की जानकारी देने, परिसर में पेयजल एवं प्रकाश लाइट की व्यवस्था, हेल्पलाइन सेंटर बनाने, संपूर्ण प्रक्रिया की पूरे समय वीडियोग्राफी करवाने इत्यादि के संबंध में निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर भी मुख्य मार्ग तक पैदल भ्रमण कर आवश्यक वयवस्थाओं व तैयारियों का अवलोकन किया गया। प्रवेश एवं निर्गम द्वार, टेंट एवं पुलिस बल की तैनाती के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की।

Created On :   21 Oct 2023 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story