पन्ना: विश्रामगंंज और आरामगंज पहुंचकर कलेक्टर ने किया विद्यालय का निरीक्षण

विश्रामगंंज और आरामगंज पहुंचकर कलेक्टर ने किया विद्यालय का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर पन्ना हरजिंदर सिंह गत दिनांक २० नवम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा तथा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना अजय गुप्ता के साथ विश्रामगंज और आरामगंज पहुंचे। कलेक्टर ने विश्रामगंज स्थित शासकीय माध्यमिक शाला विश्रामगंज का निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय में पुस्तकों के वितरण शैक्षणिक उपलब्धि की जानकारी ली गई तथा शाला भवन का अवलोकन किया गया। कलेक्टर द्वारा बच्चों के शैक्षणिक स्थिति का आकंलन उनसे बातीचीत कर किया गया बच्चों की विद्यालय में कम उपस्थिति को लेकर उनके द्वारा संस्था के प्रधानाचार्य से नाराजगी जताई और उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

विश्रामगंज के साथ ही कलेक्टर प्राथमिक शाला आरामगंज पहँुचे जहां पर उनके द्वारा बच्चों के साथ संवाद किया गया तथा शेैक्षणिक उपलब्धि पुस्तक वितरण तथा अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह द्वारा विद्यालय में शैक्षणिक कार्य को बेहतर पाते हुए विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की गई। आरामगंज स्थित विद्यालय में बच्चों के स्कूल बैग फ्री होकर पहुंचने के नवाचार की व्यवस्था की भी प्रशंसा गई उन्होंने टीएलएम का सामग्री का उपयोग कर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाये जाने के तरीकों को बेहतर बताया तथा कहा कि इस के प्रयोग से बच्चों में शिक्षा के प्रति अभिरूचि बनी है। कलेक्टर दोनों विद्यालयों में बच्चों से संवाद करने के साथ ही दीपावली की बधाई भी दी गई। इस दौरान कलेक्टर ने शिक्षा विभाग द्वारा निर्वाचन को लेकर मतदान केन्द्रों में की गई अच्छी व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की तथा इसके लिए डीईओं व डीपीसी की प्रशंसा की।

Created On :   22 Nov 2023 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story