पन्ना: कलेक्टर ने स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण
  • कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार
  • कलेक्टर ने स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार द्वारा प्रतिदिन सुबह-शाम शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना पहुंचकर स्ट्रांग रुम स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को भी सुबह जिला कलेक्टर द्वारा निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी और एलईडी टीवी की जांच कर सुरक्षा प्रहरियों को पूरी सजगता के साथ पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। लोकसभा निर्वाचन 2024 में खजुराहो संसदीय क्षेत्र के मतदान में उपयोग की गई ईवीएम मशीन मतदान पश्चात कडी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रुम में सुरक्षित रखी गई हैं।

यह भी पढ़े -आपदा प्रबंधन की बारीकियां सीखने के साथ एनडीआरएफ ने जिला प्रशासन के साथ किया मॉक ड्रिल

इन मशीनों को स्ट्रांग रुम से मतगणना दिवस पर 4 जून को बाहर निकाला जाएगा। संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले की तीन विधानसभा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को भी अपनी-अपनी विधानसभा के स्ट्रांग रुम का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों ने संभाली है। स्ट्रांगरूम के पास किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है। स्ट्रांग रूम के भीतर और उसके चारों ओर की प्रत्येक गतिविधि पर सीसीटीव्ही कैमरों से नजर भी रखी जा रही है।

यह भी पढ़े -आठवीं एवं पांचवी के छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

Created On :   2 May 2024 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story