पन्ना: कलेक्टर ने अमानगंज बीएमओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर ने अमानगंज बीएमओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेहा में पोस्टमार्टम के एवज में 1500 रुपए लेने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को गंभीरता से लिया है और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानगंज के खण्ड चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीएमओ को तीन दिवस में विस्तृत प्रतिवेदन सहित अपना स्पष्टीकरण सीएमएचओ के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम खबरी कल्दा निवासी 28 वर्षीय प्रहलाद सिंह को विगत 8 सितम्बर को आकाशीय बिजली गिरने के कारण उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्दा लाया गया था। यहां स्टॉफ द्वारा पीडित को मृत घोषित किया गया। इसके उपरांत मृतक के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सलेहा पहुंचने पर रूपलाल बागरी द्वारा 1500 रुपए लिए गए थे। जिला कलेक्टर द्वारा इस संबंध में परिजनों के माध्यम से दी गई सूचना के आधार पर यह कार्यवाही की है।

Created On :   11 Sept 2023 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story