कलेक्टर ने की अटल भू-जल योजना की समीक्षा

कलेक्टर ने की अटल भू-जल योजना की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अटल भू-जल योजना से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ योजना के क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान अटल भू-जल योजना में किए गए विभागवार कन्वर्जेंस व इंसेन्टिव फण्ड से किए गए कार्यों की समीक्षा सहित वर्तमान वित्तीय वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कार्यों की मॉनिटरिंग एवं जागरूकता गतिविधियां संचालित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि विभागीय अधिकारी लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति के लिए आवश्यक प्रयास कर योजना के कार्यों में प्रगति लाएं। विभिन्न गतिविधियों के जरिए किसानों को योजना से संबंधित तकनीकी व व्यवहारिक जानकारी से भी अवगत कराया जाए। इस दौरान संबंधित विभाग द्वारा प्रस्तावित व तैयार की गई कार्ययोजना की जानकारी भी ली।

उन्होंने वॉटर सिक्योरिटी प्लान, कार्यों के भौतिक सत्यापन, प्रशिक्षण कार्यक्रम, सामाजिक अंकेक्षण और सभी ग्राम पंचायतों में स्थापित किए जाने वाले पीजोमीटर व अन्य उपकरणों के संबंध में चर्चा कर ग्रामवासियों को योजना के लाभ एवं उपयोगिता के बारे में अवगत कराने के लिए कहा। आवश्यक कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करने और सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। विभागवार योजना में उपलब्ध राशि से गत मार्च की स्थिति में कार्यों की प्रगति व राशि के व्यय संबंधी जानकारी ली तथा कार्यपूर्णता के उपरांत तत्काल भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि यह योजना केवल जिले के अजयगढ विकासखण्ड और प्रदेश के नौ विकासखण्ड में संचालित है। इसलिए टीमवर्क के साथ बेहतर कार्य कर योजना को सफल बनाने का प्रयास किया जाए।

योजना में विभिन्न उपकरणों के वितरण सहित किसानों को मिलने वाली सुविधाओं और वॉलेंटियर्स द्वारा सेक्टर प्रभारियों के साथ नियमित रूप से ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों से संवाद के लिए कहा। जनता में पानी के प्रति जागरूकता के लिए निर्देश दिए। जिला समन्वयक जनअभियान परिषद आनंद पाण्डेय को कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग और दैनिक प्रगति से जिला पंचायत सीईओ को अवगत कराने के लिए भी निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   20 July 2023 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story