पन्ना: कलेक्टर ने टीएल बैठक में समीक्षा कर दिए निर्देश

कलेक्टर ने टीएल बैठक में समीक्षा कर दिए निर्देश
  • कलेक्टर ने टीएल बैठक में समीक्षा कर दिए निर्देश
  • उपार्जन उपरांत त्वरित परिवहन व भण्डारण के निर्देश
  • पेयजल उपलब्धता के निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के मौके पर विभिन्न लंबित प्रकरणों व शिकायतों के निराकरण की विभागवार विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही समय-सीमा में सभी लंबित कार्यों के क्रियान्वयन के संबंध में भी निर्देशित किया। इसके अलावा लोकसभा निर्वाचन में मतदानकार्मिकों के मानदेय वितरण व वेण्डर्स को राशि के भुगतान की समीक्षा कर बजट उपलब्धतानुसार अविलंब लंबित भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गत 27 दिसम्बर को एसीएस की अध्यक्षता में संपन्न हुई संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने एवं आगामी 13 मई को प्रस्तावित समीक्षा बैठक की तैयारी के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं व बुन्देलखण्ड पैकेज अंतर्गत तालाब निर्माण कार्यों तथा अन्य निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी भी ली। जल जीवन मिशन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत कार्यों की ग्रामवार सूची प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। जनकपुर में प्रस्तावित डायमंड पार्क के कार्यों व परंपरागत व्यवसाय एवं शिल्पकला को बढावा देने के लिए मार्केट लिंकेज की कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़े -बजरंग धाम रैपुरा में मनाई गई संत शिरोमणि सेन जी महाराज की ७२४वीं जयंती

अवमानना याचिकाओं की समीक्षा

कलेक्टर श्री कुमार ने टीएल बैठक में विभिन्न विभाग अंतर्गत अवमानना याचिकाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को ऐसे प्रकरणों में डायरी संधारित करने व अवमानना याचिका के तहत मूल आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही समय पर पालन न होने की स्थिति में कार्यवाही की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि न्यायालयीन मामलों में अधिकारी लापरवाही की प्रवृत्ति से बचें और समय-सीमा में न्यायालयीन आदेश का गंभीरतापूर्वक पालन सुनिश्चित कराएं।

उपार्जन उपरांत त्वरित परिवहन व भण्डारण के निर्देश

जिला कलेक्टर द्वारा बैठक में गेहूं एवं सरसों, चना व मसूर फसल के समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली गई। बताया गया कि गेहूं के उपार्जन उपरांत अब तक लगभग 78 प्रतिशत स्कंध का परिवहन हो चुका है। किसानों को लगभग 35 करोड रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। 53 खरीदी केन्द्रों में से 31 केन्द्र गोदाम स्तरीय हैं। कलेक्टर ने एफएक्यू गुणवत्ता का गेहूं खरीदी उपरांत त्वरित रूप से आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही परिवहन व भण्डारण सहित किसानों को राशि भुगतान के कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शुरूआती स्तर पर ही एफएक्यू क्वालिटी के गेहूं का उपार्जन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही दो दिवस में 90 प्रतिशत से अधिक परिवहन सुनिश्चित कराने के लिए कहा। उन्होंने उप संचालक कृषि से सरसों, चना व मसूर के उपार्जन कार्य की जानकारी लेकर सभी 23 केन्द्रों पर परिवहन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही अधीनस्थ अमले के माध्यम से विभागीय समन्वय के साथ आवक अनुसार केन्द्रों पर वारदाना वितरण कराने के लिए कहा। उन्होंने नसीहत दी की अधिकारी-कर्मचारी बगैर दबाव व लालच के उपार्जन कार्य सुनिश्चित करें। लापरवाही बरतने वाली सोसायटी को नोटिस जारी करने की बात कही।

यह भी पढ़े -भक्तिभाव के साथ मनाई गई शिवानंद जी महाराज की पुण्य तिथि

पेयजल उपलब्धता के निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्रों सहित दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता की निरंतर मॉनीटरिंग कर किसी भी समस्या के तत्काल निवारण के लिए संबंधी अमला अलर्ट रहे। किसी भी स्थिति में पेयजल समस्या विकराल रूप न ले। परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण को शहरी निकायों में गत वर्ष संचालित टैंकर तथा एक वर्ष की अवधि में वांछित सुधार के संबंध में जानकारी प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय व निजी बोरवेल को स्टील कैप व कंक्रीट बेल्ट से ढकने की कार्यवाही करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में बोरवेल खुला न रहे। आकांक्षी विकासखण्ड अजयगढ की निर्धारित सूचकांकों के आधार पर संबंधित विभागवार अद्यतन प्रगति के बारे में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संस्थागत प्रसव व एएनसी पंजीयन के बारे में अवगत कराया गया।

अजयगढ में दिव्यांग शिविर लगाने के निर्देश

कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से एनसीपीसीआर रिपोर्ट के बारे में जानकारी लेकर आगामी 10 मई को अजयगढ में दिव्यांग शिविर लगाने के निर्देश दिए। शिविर में पूर्व की भांति मेडिकल बोर्ड आयोजित करने तथा आधार बनाने व अपडेशन कार्य सुनिश्चित कराने के लिए कहा। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को एसडीएम के साथ मौका स्थल पर पहुंचकर रूंझ बांध के निर्माण के संबध्ंा में सभी मुद्दों के अविलंब निराकरण के निर्देश दिए। रूंझ बांध के विस्थापित परिवारों को पात्रतानुसार मुआवजा राशि का वितरण सुनिश्चित कराने व एलडीएम को संबंधित प्रभावित परिवार के सदस्यों के बैंक खाता में किन्हीं कारणोंवश राशि का भुगतान नहीं होने पर समय-सीमा में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला संयोजक को विद्यार्थियों के प्रोफाइल डाटा अपडेशन के संबंध में जरूरी कार्यवाही के लिए कहा। सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए अधिकारियों को स्वत: संज्ञान लेकर संतोषप्रद जवाब के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े -शासकीय आराजी पर किया जा रहा अतिक्रमण, वार्डवासियों ने की शिकायत

खाद्य विभाग के अधिकारी को सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण के उद्देश्य से गांव-गांव जाकर व शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर शिकायत निराकरण के लिए कहा। साथ ही लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत नागरिकों को अनिवार्य रूप से समयावधि में सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जिला पेंशन अधिकारी को आगामी माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के सभी स्वत्वों के समय पर भुगतान के उद्देश्य से आगामी टीएल बैठक से विभागवार रिटायर होने वाले लोकसेवकों की जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिएए जिससे समय पूर्व आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग के कार्यालय प्रमुखों को अवगत कराया जा सके। इस दौरान अन्य अंतर्विभागीय समन्वय के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, एसडीएम संजय नागवंशी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   7 May 2024 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story