पन्ना: कलेक्टर ने की धान उपार्जन तैयारियों की समीक्षा

कलेक्टर ने की धान उपार्जन तैयारियों की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने आगामी एक दिसम्बर से 19 जनवरी तक किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर कक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने उपार्जन केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि उपार्जन कार्य से जुडे सभी विभाग और संबंधित संस्था एवं समिति शासन द्वारा जारी खरीद उपार्जन नीति वर्ष 2023-24 के लिए जारी निर्देशानुसार उपार्जन केन्द्र स्थल पर जरूरी प्रबंध करें और उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संचालित करना भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उपार्जन के लिए पात्र समितियों की जानकारी सहित आवश्यक प्रस्तावों पर चर्चा की गई। उपार्जन शुरू होने के पहले सभी खरीदी केन्द्रों पर मूलभूत व्यवस्थाएं सुदृढ करने, धान उपार्जन के दौरान नोडल अधिकारियों की नियुक्ति और सतत् मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की तैनाती के निर्देश भी दिए गए। परिवहनकर्ता द्वारा किसी भी गड़बडी की गुंजाइश पर सख्ती से कार्यवाही करने, ऑपरेटर के प्रशिक्षण और पोर्टल पर तत्काल फीडिंग के संबंध में भी निर्देशित किया गया।

जिला कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्रों में पात्र सर्वेयर की नियुक्ति कर नियुक्ति आदेश और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने तथा उपार्जन केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में बारदाना, फ्लैक्स, बैनर उपलब्ध कराने सहित जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग से समन्वय कर उपार्जित धान और ज्वार के भण्डारण के लिए खरीदी केन्द्र के नजदीक गोदाम की मैपिंग और राइस मिलर्स की मैपिंग कराकर धान का उठाव और भण्डारण कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग को उपार्जित धान और ज्वार के सुरक्षित भण्डारण के लिए जिले के सभी गोदामों में आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कराने और भण्डारण सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में नापतौल निरीक्षक को उपार्जन कार्य के लिए गोदाम एवं खरीदी केन्द्रों में उपयोग हेाने वाले धर्मकांटेए इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटों का सत्यापन उपार्जन शुरू होने के पहले पूर्ण कराकर सत्यापन संबंधी पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा खरीदी केन्द्र प्रबंधकों को खरीदी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराकर भारत सरकार के पोर्टल पर खरीदी केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी अपलोड कर निर्धारित समयावधि से उपार्जन कार्य शुरू कराने के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में उप संचालक कृषि ए.पी. सुमन, जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यहां बनाए गए उपार्जन केन्द्र

जिले में पन्ना तहसील अंतर्गत पैक्स गोदाम बृजपुर, अर्चना वेयरहाउस कृष्णा कल्याणपुर, ज्योति कटेहा वेयरहाउस जरूआपुर और समिति प्रांगण सिलधरा में उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह देवेन्द्रनगर तहसील में बडागांव स्थित एमपीडब्ल्यूएलसी गोदाम क्रमांक 01 एवं 02 में, गुनौर तहसील में न्यू पाठक वेयरहाउस गुनौर, कृपालजी वेयरहाउस डिघौरा, बागरी वेयरहाउस अमरी और गोपालजी वेयरहाउस डिघौरा में, अमानगंज तहसील के रावत वेयरहाउस अमानगंज, किसान वेयरहाउस अमानगंज घटारी, महालक्ष्मी वेयरहाउस हिनौता खुर्द और नर्मदा वेयरहाउस पगरा क्रमांक 01 एवं 02 में, पवई तहसील में मण्डी गोदाम पवई और समिति प्रांगण कृष्णगढ, सिमरिया तहसील में आशीर्वाद वेयरहाउस रैकरा एवं पैक्स गोदाम कृषि मण्डी सिमरिया, अजयगढ तहसील में कृषि उपज मण्डी अजयगढ, समिति पं्रागण पिष्टा एवं ओपन कैप राजापुर, शाहनगर तहसील में समिति प्रांगण बिसानी और पैक्स गोदाम कृषि मण्डी शाहनगर तथा रैपुरा तहसील में कृषि उपज मण्डी प्रांगण रैपुरा में उपार्जन केन्द्र बनाया गया है जबकि मोटा अनाज, ज्वार, उपार्जन के लिए कृषि उपज मण्डी अजयगढ में खरीदी केन्द्र बनाया गया है।

धान का समर्थन मूल्य दो हजार 183 रूपए प्रति क्ंिवटल और ज्वार का समर्थन मूल्य तीन हजार 180 रूपए प्रति क्ंिवटल निर्धारित किया गया है। ज्वार उपार्जन की अवधि 22 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक निर्धारित है जबकि धान उपार्जन 1 दिसम्बर से 19 जनवरी तक किया जाएगा। धान उपार्जन कार्य सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा। शनिवार और रविवार को शेष स्कंध का परिवहन, भण्डारण, लेखा का मिलान तथा अस्वीकृत स्कंध का अपग्रेडेशन और वापसी की कार्यवाही की जाएगी।

Created On :   25 Nov 2023 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story