- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के...
पन्ना: ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के उपयंत्री को कलेक्टर ने किया निलंबित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के कलेक्टर हरजिंदर सिंह द्वारा उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग शाहनगर में पदस्थ उपयंत्री श्याम सुन्दर उइके को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया गया है। निलंबित किए गए उपयंत्री का निलंबन अवधि के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के मुख्यालय कार्यालय कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा निर्धारित किया गया है। पूरे मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार अनुविभागीय राजस्व एवं रिर्टर्निंग आफिसर पवई विधानसभा क्रमांक ६० द्वारा तहसीलदार एवं शाहनगर श्रीमती कोमल सिंह राजपूत के माध्यम से प्रस्तुत अनुशासनात्मक कार्यवाही के संबध में प्रतिवेदन के अनुसार उपयंत्री के विरूद्ध कार्यवाही की गई। प्रतिवेदन अनुसार दिनांक १४ अक्टूबर २०२३ को श्याम सुन्दर उइके उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा शाहनगर द्वारा निर्वाचन कार्य में अपने दायित्वों के प्रति तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शाहनगर के निवास पर उनसे अभद्रता की गई।
उपयंत्री अत्याधिक शराब का सेवन करके नशे की हालत में थे एवं बार-बार तहसीलदार के निवास में अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था तहसीलदार कोमल सिंह राजपूत द्वारा मना करने पर श्री उइके द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया साथ निर्वाचन कार्य करने के लिए मना किया गया। प्रतिवेदन अनुसार तहसीलदार के शासकीय निवास पर उइके द्वारा शराब के नशे की हालत में उनकी अनुपस्थिति में अनाधिकृत उनकी ८ साल की भतीजी (भाई की बेटी) का हांथ पकडने का प्रयास किया गया। तहसीलदार शाहनगर निर्वाचन कार्यालय में संलग्न एसएसटी टीम के साथ निरीक्षण कर वापिस शासकीय आवास में पहँुची तो आवंटित शासकीय वाहन के सामने उपयंत्री श्री उइके द्वारा स्वयं की गाडी खडी करने का प्रयास किया गया। अनुविभागीय राजस्व केे प्रतिवेदन को कलेक्टर द्वारा गंभीरता के साथ लेते हुए उपयंत्री श्री उइके के कार्य को निर्वाचन आचार संहिता के दौरान अत्याधिक शराब का सेवन कर महत्वपूर्ण निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने, वरिष्ठ अधिकारी से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने, सौंपे गए निर्वाचन कार्य को न कर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना किया जाना पाए जाने पर कार्यवाही संबधी आदेश जारी किया गया है।
तहसीलदार ने शाहनगर थाने में भी दर्ज कराई उपयंत्री की शिकायत
तहसीलदार द्वारा उपयंत्री श्याम सुन्दर उइके पिता साहबलाल उइके उम्र ४८ वर्ष निवासी देवरी थाना किरनई जिला सिवनी के विरूद्ध पूरे घटनाक्रम के संबध में शाहनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। उपयंत्री को लेकर यह भी जानकारी दी गई है उपयंत्री अपने जिस वाहन से पहँुचा था उसे उसका चालक राजेश कुमार भगतिया पिता महिपाल सिंह भगतिया उम्र ३९ वर्ष निवासी मन्डिया थाना किरनई चला रहा था घटनाक्रम के संबध में पुलिस उपयंत्री पर लगे आरोपों की जांच कर रही है वहीं उपयंत्री के वाहन चालक के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १५१ का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।
Created On :   18 Oct 2023 11:56 AM IST