पन्ना: कलेक्टर ने शैक्षणिक गुणवत्ता के संबंध में ली जानकारी, कोचिंग हेतु शिक्षकों के चयन के लिए दिए निर्देश

कलेक्टर ने शैक्षणिक गुणवत्ता के संबंध में ली जानकारी, कोचिंग हेतु शिक्षकों के चयन के लिए दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने आज कलेक्टर कक्ष में स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। साथ ही छात्र-छात्राओं के कैरियर काउंसलिंग और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विषय स्ट्रीम के चयन के संबंध में चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर छात्रावासों में विभिन्न विषयों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षकों के चयन के संबंध में भी निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा, जिला संयोजक आर.के. सतनामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी से विद्यार्थियों के पठन-पाठन व अन्य गतिविधियों के बारे में जारी किए गए विभाग के निर्देशों के बारे में जानकारी ली और कक्षा 11वीं में विद्यार्थियों के संकाय चयन के लिए उचित मार्गदर्शन के निर्देश दिए। बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत विद्यार्थियों द्वारा बेहतर परिणाम के अनावश्यक दबाव को दूर करने के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट व्यवस्था की जानकारी भी ली।

स्कूलों में बालसभा का निरंतर आयोजन कर बच्चों को जागरूक करने के लिए कहा। साथ ही विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में स्कूल से विगत वर्षों में पासआउट एवं उच्च पदों पर चयनित विद्यार्थियों को बच्चों को मार्गदर्शन के लिए आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों के समय-समय पर आयोजित प्रशिक्षण, समयावधि में पाठ्यक्रम पूरा करने की कार्ययोजना और बच्चों के गतिविधि आधारित सीखने की प्रक्रिया के बारे में भी पूछा। कलेक्टर ने कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करना बच्चों का मूलभूत अधिकार है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बच्चों के शाला में पंजीयन उपरांत बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। पढाई में अपेक्षाकृत कमजोर बच्चों के लिए बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत स्टडी मटेरियल तैयार कराने और बेहतर शिक्षकों की सेवा लेने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए अभी से अपेक्षित प्रयास करें। सभी शिक्षकों द्वारा समुदाय में सतत् संपर्क के जरिए बच्चों को निरंतर शाला आगमन के लिए प्रोत्साहित करने और कार्य की मॉनीटरिंग के लिए भी कहा। शैक्षणिक उपलब्धि के उद्देश्य पूर्ति के सतत् प्रयास की बात कही। जिला कलेक्टर द्वारा सीएम राइज स्कूलए उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों के स्वीकृत पद के विरूद्ध कार्यरत शिक्षकों की जानकारी लेकर समयावधि में पदपूर्ति और बालक एवं कन्या छात्रावास में विषयों व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षकों की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए।

Created On :   24 Nov 2023 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story