- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो मोटरसाइकिलों की बीच हुई टक्कर,...
पन्ना: दो मोटरसाइकिलों की बीच हुई टक्कर, दो घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बृजपुर थाना क्षेत्र स्थित बृजपुर की बाघिन नदीं स्थित रपटा घाट में दो मोटर साइकिलों के बीच हुई टक्कर में एक मोटर साइकिल में सवार चालक तथा उसके साथ बैठी महिला दुघर्टनाग्रस्त होकर घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक २३ नवम्बर को रमखिरिया निवासी महिला जानकी पति रामखिलावन गौड़ उम्र ४२ वर्ष अपने गांव से बृजपुर पैदल जा रही थी जिसे रास्ते में रमखिरिया गांव के ही निवासी पुरषोत्तम विश्वकर्मा ने अपनी मोटर साइकिल में बैठा लिया। रास्ते में बृजपुर स्थित बाघिन नदी के रपटा को पार करते जब दोनों लोग घाट पर पहँुचे तभी सामने आ रही एक मोटर साइकिल के चालक द्वारा पुरषोत्तम की मोटर साइकिल में ठोकर मार दी ओैर वह मोटर साइकिल के साथ वहां से भाग गया।
घटित इस दुघर्टना में महिला जानकी बाई के सिर में चोटे आईंहैं साथ ही पुरूषोत्तम के चेहरे व नाक से खून निकलने लगा तभी रास्ते में पीछे से आ रहे दो लोगों द्वारा वहां पहँुचकर दुघर्टना की जानकारी डायल १०० को दी गई। पुरूषोत्तम को जिला अस्पताल पन्ना भेजा गया वहीं घटना के संबंध में आदिवासी महिला जानकीबाई द्वारा बृजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। महिला ने बताया कि आरोपी मोटर साइकिल चालक को वह पहचानती है भईयन यादव पिता उत्तम यादव गहरा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी भईयन के विरूद्ध दुघर्टना पर आईपीसी की धारा २७९, ३३७ तथा मोटर व्हीकल की धारा १८४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
Created On :   25 Nov 2023 11:33 AM IST