पन्ना: निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेंचने की कलेक्टर से की शिकायत

निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेंचने की कलेक्टर से की शिकायत
  • शहर के वार्ड क्रमांक ०३ इंद्रपुरी कालोनी निवासी पुष्पेन्द्र सिंह
  • निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेंचने की कलेक्टर से की शिकायत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के वार्ड क्रमांक ०३ इंद्रपुरी कालोनी निवासी पुष्पेन्द्र सिंह ने कलेक्टर पन्ना को एक लिखित शिकायत करते हुए कम्पोजिट देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान आगरा हाल मुकाम बडा पोस्ट आफिस इंद्रपुरी कालोनी में निर्धारित मूल्य से अधिक बेंचे जाने पर कार्यवाही की मांग की है। आवेदक ने आवेदन पत्र में उल्लेख किया है कि १२ जून को समय दोपहर ३ बजे कम्पोजिट देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान जो इंद्रपुरी कालोनी में संचालित हो रही है वहां पर उपरोक्त वर्णित प्रिंस देशी मदिरा लेमन दर्ज मूल्य ७० रूपए के स्थान पर ९० रूपए में अवैध बिक्री की जा रही है। जिसकी रसीद मांगने पर साफ मना किया जाता है एवं कहा जाता है कि हम जो है पिंं्रट रेट पर शराब बिक्री नहीं करते। शिकायती आवेदन पत्र में उल्लेख किया है कि मध्य प्रदेश की निर्धारित गाईड लाईन के अनुसार प्रत्येक वस्तु पर अंकित मूल्य से अधिक राशि नहीं ली जा सकती एवं क्रय की गई सामग्री अथवा शराब की बिक्री की रसीद अवश्य दी जाये इसका पालन नहीं किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -श्री जुगल किशोर जी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, पार्थवीर शुक्ला ने कहा- धर्म के साथ शिक्षित होना भी जरूरी

Created On :   15 Jun 2024 10:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story