संकुल प्राचार्य प्रतिदिन करें स्कूलों का भ्रमण: कलेक्टर

संकुल प्राचार्य प्रतिदिन करें स्कूलों का भ्रमण: कलेक्टर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई टीएल बैठक में जिले के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की समय पर निरंतर उपस्थिति और व्यवस्थाएं सुधारने के उद्देश्य से जिले के सभी संकुल प्राचार्यों को निरंतर दूरदराज क्षेत्र के स्कूलों का भ्रमण प्रतिदिन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर श्री सिंह भोपाल में आयोजित निर्वाचन आयोग की बैठक में रवाना होने के कारण टीएल बैठक में वर्चुअली शामिल हुए और विभागीय कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के पोषण पुर्नवास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित हो। इसके लिए संयुक्त रूप से स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की टीम एवं मैदानी अमले द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि श्री जुगल किशोर मंदिर के मंच निर्माण कार्य में अनियमितता संबंधी शिकायत की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस संबंध में सीएमओ एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पवई विधानसभा क्षेत्र के 18 शेडो एरिया वाले मतदान केन्द्रों में नेटवर्क के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ बैठक कर लें। गत चुनाव में कम जेंडर रेशियो वाले मतदान केन्द्रों में बीएलओ रेशियो बढाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इसकी नियमित मॉनीटरिंग करें। मतदाताओं से संपर्क कर समस्या के निराकरण के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि आगामी 11 सितम्बर तक मतदाता सूची में नाम जोडने की कार्यवाही प्रचलन में है। इस दौरान युवा, महिला और नवविवाहित दंपत्ति सहित सभी पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में जोडने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। वन विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियों में सहभागिता के लिए निर्देशित किया गया।

20 सितम्बर तक चलेगा पन्ना जनसेवा अभियान

बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय ने बताया कि किन्हीं कारणोंवश पूर्व में संचालित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नागरिकों और वर्तमान में पात्र हुए लोगों को सरकारी योजनाओं का सुलभ तरीके से लाभ सुनिश्चित करने के लिए 8 से 20 सितम्बर तक पन्ना जनसेवा अभियान संचालित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यत: राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खाद्य, श्रम विभागों की नामांतरण, बंटवारा, समग्र आईडी, संबल पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्यान्न पर्ची इत्यादि सेवाओं का लाभ मिलेगा। अन्य शासकीय योजनाओं के लाभ के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे। एसडीएम को अभियान के क्रियान्वयन के लिए संबंधित अनुविभाग अंतर्गत नोडल अधिकारी तथा स्थानीय निकाय के अधिकारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत नोडल अधिकारी बनाया गया है। अभियान में पात्र हितग्राहियों को त्वरित रूप से लाभ मिल सकेगा। 21 से 30 सितम्बर तक हितलाभ का वितरण किया जाएगा।

आवारा पशुओं को हटाने की करें कार्यवाही

टीएल बैठक में शासन के गौवंश प्रबंधन आदेश पर चर्चा कर सडक से निराश्रित पशुओं को हटवाने और गौशाला में शिफ्ट करने की कार्यवाही के संबंध में निर्देश दिए गए। जनपद पंचायत सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ को रात्रि में सडक दुर्घटना से बचाव के उद्देश्य से गौवंश के सींग में रेडियम लगवानेए ग्राम पंचायत के माध्यम से दिन में दो बार हांका लगवाने, गौशाला के सुदृढीकरण, अस्थायी गौशाला तथा ग्राम पंचायत स्तरीय गौठान निर्माण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय सीमा में नागरिकों को सेवाओं का प्रदाय, सीएम हेल्पलाइन में प्रत्येक स्तर पर शिकायत अनिवार्य रूप से अटेंड करने, टीएल व जनसुनवाई प्रकरणों का समयावधि में निराकरण और मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से प्राप्त शिकायतों का गंभीरतापूर्वक निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।

बैंक खाता अविलंब डीबीटी सक्रिय कराएं

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत प्रथम व द्वितीय चरण के डीबीटी इनेबल संबंधी कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करने और समय सीमा में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया गया। निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति, जल जीवन मिशन के तहत नलजल योजनाओं के कार्य की प्रगति सहित अन्य अंतर्विभागीय मुद्दों पर चर्चा की गई। सितम्बर माह में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के क्रियान्वयन, प्रचार-प्रसार, संवेदीकरण गतिविधियों के संबंध में निर्देश दिए गए। जिला पंचायत सीईओ ने पंच प्रण की शपथ भी दिलाई।

Created On :   5 Sept 2023 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story