पन्ना: कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पाण्डेय ने जताया मतदाताओं के प्रति आभार

कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पाण्डेय ने जताया मतदाताओं के प्रति आभार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 के कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पाण्डेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए 17 नवंबर को संपन्न हुए मतदान में मतदाताओं द्वारा मतदान करने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिन 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है उनके प्रति भी उनकी कृतज्ञता है। उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र के उत्सव में मतदान बहुत ही आवश्यक है क्योंकि मतदाताओं के द्वारा जो उनका अमूल्य मत है उससे जहां क्षेत्र का विकास होता है वही नई सरकार का गठन होकर प्रदेश विकसित बनेगा। श्री पाण्डेय ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के प्रति इस बात के लिए कृतज्ञता व्यक्त की है कि जिनके द्वारा सच्ची लगन निष्ठा के साथ प्रचार-प्रसार कर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचने का कार्य किया गया है।

Created On :   23 Nov 2023 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story