पन्ना: कांग्रेस प्रत्याशी जीवनलाल सिद्धार्थ ने ग्रामों का दौरा कर किया जनसम्पर्क

कांग्रेस प्रत्याशी जीवनलाल सिद्धार्थ ने ग्रामों का दौरा कर किया जनसम्पर्क

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जीवनलाल सिद्धार्थ क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर जन-जन तक कमलनाथ के वचन व कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश में बनने पर लोगों को दी जाने वाली योजनाओं के संबध में बताया गया। उनके द्वारा कहा गया कि कांग्रेस सरकार आने पर प्रत्येक महिला व बेटी को १५०० रूपए प्रतिमाह उनके खाते में दिया जायेगा, १०० यूनिट तक बिजली माफ और २०० यूनिट पर हाफ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी द्वारा यह घोषणा नहीं हैं प्रदेश की जनता से दिए गए वचन हैं जिन्हें निभाने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनता ने लंबे समय से भाजपा का कुशासन देख लिया है इस सरकार ने केवल मंहगाई बढाई, बेरोजगारी बढाई है, आम लोगों का दैनिक जीवन मंहगाई के कारण कठिन हो गया है। अब समय आ गया है जनता उन्हें इसका मुंहतोड जबाव देगी। उनके द्वारा गुनौर विधानसभा के पिपरवाह, सिरी, मझगवां, हिनौती व कमताना पहुंचकर लोगों से जनसम्पर्क किया। उन्होंने लोगों से कहा कि इस दौरान जीवनलाल सिद्धार्थ को भी लोगों का जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है।

Created On :   10 Nov 2023 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story