गांव-गांव पहुंचकर कांग्रेस नेता पप्पू दीक्षित ने सुनी समस्याएं

गांव-गांव पहुंचकर कांग्रेस नेता पप्पू दीक्षित ने सुनी समस्याएं

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना विधानसभा क्षेत्र के अजयगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुमानगंज, पडरहा, मोहारी, भानपुर आदि ग्रामों में पीसीसी मेंबर कांग्रेस नेता श्रीकांत पप्पू दीक्षित पहुंचे। जहां पर उन्होंने ग्रामवासियों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुना। वहीं श्री दीक्षित ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जो महत्वपूर्ण घोषणा की है जिनमें नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं व बेटियों को 1500 रुपये हर माह दिए जाने, घरेलू गैस सिलेंडर 500 रूपए में देने का वायदा, सस्ती बिजली, किसानों के कर्ज माफी योजना व पुरानी पेंशन योजना शुरू करने जैसी जानकारी को विस्तार से बतलाते हुए लोगों से अपेक्षा की कि वह इस सब की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं और प्रदेश में भाजपा सरकार के कुशासन में जो लोगों को परेशानियां हो रही हैं उस से मुक्ति पाने के लिए प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देते हुए जनता की सेवा करने का मौका प्रदान करें।

जिन-जिन ग्रामों में उन्होंने लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली तो प्रमुख रूप से सडक़ व बिजली की समस्या सामने आने के बाद श्री दीक्षित ने भरोसा दिलाया कि वह इसके निराकरण के लिए हर स्तर पर पहल करेंगे और उनकी पूरी कोशिश होगी कि आप लोगों को इस समस्या से निजात मिले। विगत दिनों भानपुर में एक युवक की मौत हो जाने पर उनके परिवारजनों के पास पहुंचकर शोक संवेदना भी श्री दीक्षित के द्वारा व्यक्त की गई। भ्रमण के दौरान मनीष मिश्रा, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वंत्रत प्रभाकर अवस्थी, जमुना प्रसाद यादव, बलराम यादव, शिवप्रकाश दीक्षित, अरविंद राय, पार्षद वेदप्रकाश रैकवार, पूर्व पार्षद भोले कुशवाहा, श्रीराम शर्मा, संदीप विश्वकर्मा, इमरान राइन सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Created On :   18 May 2023 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story