गुनौर में कांग्रेस पार्टी की बैठक सम्पन्न

गुनौर में कांग्रेस पार्टी की बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। ब्लाक कांग्रेस पार्टी की एक बैठक गुनौर के एक स्थानीय पैलेस गार्डन में सम्पन्न हुई। जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्तागण एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी से पन्ना जिले के लिए नियुक्त प्रभारी जीवन पटेल भी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण कर तिलक वंदन कर बैठक की शुरूआत की गई। इसके पश्चात कांग्रेस कमेटी के गुनौर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण गौतम के नेतृत्व में बैठक में कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे तत्पश्चात कांग्रेस पार्टी की पन्ना जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के मुख्य आतिथ्य में आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा के विषय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए।

श्रीमती पाठक ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्तागण अपनी-अपनी तैयारी में जुटे रहें और बूथ स्तर पर बड़ी मजबूती के साथ काम करें। पन्ना जिला के प्रभारी जीवन पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी का काम करें और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी जिसमें हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर एवं सेक्टर प्रभारियों को पार्टी का कार्य करने को कहा गया। उन्होंने नारी सम्मान योजना के आवेदन फार्म भरवाने की बात कही। आज की बैठक में विधायक गुनौर शिवदयाल बागरी, पवन कुमार जैन, भरत मिलन पाण्डेय, ममता शर्मा, सेवालाल पटेल, जितेंद्र जाटव, जनपद पंचायत गुनौर के उपाध्यक्ष परमानंद शर्मा, जीवनलाल सिद्धार्थ, सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष गुनौर धर्मराज कश्यप सहित कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Created On :   24 May 2023 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story