- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कांग्रेस के जिला प्रभारी का चार...
कांग्रेस के जिला प्रभारी का चार दिवसीय संगठनात्मक दौरा आज से
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा अभी हाल ही में बनाए गए जिला प्रभारी जीवन पटेल दिनांक 23 मई से 26 मई तक चार दिवसीय संगठनात्मक दौरा करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी मनीष मिश्रा ने बतलाया कि 23 मई को दोपहर 12 बजे गुनौर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले दो मंडलम में प्रभारी जीवन पटेल व जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक पहुंचकर नारी सम्मान योजना के फार्म कांग्रेसजनों के साथ घर-घर जाकर भरेंगे।
वहीं बूथ कमेटी, बीएलए से मुलाकात करने के बाद आगे की जानकारी से अवगत कराएंगे। 24 मई को शाहनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत दो मंडलम स्तर पर जाकर वहां पर भी नारी सम्मान योजनाए, बीएलए, बूथ कमेटी जैसे कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा करेंगे। 25 मई को देवेंद्रनगर में जिला स्तरीय बूथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसमें शामिल होकर कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी की योजनाओं, मतदाता सूची में सुधार आदि के संबंध में जानकारी देंगे। श्री मिश्रा ने बताया कि देवेन्द्रनगर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा बनाए गए प्रभारी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी व विधायक कुणाल चौधरी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 26 मई को सलेहा में 12 बूथों के कार्यों की प्रभारी श्री पटेल द्वारा समीक्षा की जावेगी। उन्होंने जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, मंडलम सेक्टर व कार्यकर्ताओं से पहुंचने का आग्रह किया है।
Created On :   23 May 2023 11:39 AM IST