- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शहर में चोरियों का सिलसिला जारी,...
शहर में चोरियों का सिलसिला जारी, अलमारी में रखे लाखों रूपए के सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी की हुई चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्न शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रह है लगातार सामने आ रही चोरी की घटनाओं के बाद भी पुलिस चोरों की तलाश को लेकर उदासीन बनीं हुई है। वहीं शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खडे होने लगे हैं। चोरियों के बढते मामलों से शहरवासी अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर चितिंत होने लगे हैं। शहर के रानीगंज मोहल्ले स्थित एक रिहायशी मकान में घुसे अज्ञात चोर के द्वारा घर की अलमारी में रखे गए सोने-चांदी के लाखों रूपए के जेवरात तथा नगदी रकम एवं जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए जाने की घटना सामने आई है। चोरी की यह वारदात दिनांक २२-२३ जुलाई की रात्रि का होना बताया जा रहा है। घटना को लेकर जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार रानीगंज मोहल्ला निवासी फरियादी अमित यादव पिता सुखदेव प्रसाद यादव उम्र ३२ वर्ष थाना कोतवाली पन्ना डेयरी का काम करता है। दिनांक २२ जुलाई की रात्रि को रात में १२ बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो गए थे।
वह घर के पीछे वाले कमरे में सो रहा था। पत्नी राजमणि यादव पक्के वाले कमरे में सो रही थी। उसके दोनों भाई बाहर वाले कमरे में सोए हुए थे। रात्रि में लगभग २ बजे अमित यादव की पत्नी ने जागकर राजमणि को बताया कि कोई चोर कमरे में रखी अलमारी का समान चोरी करके ले गया है। जिसके बाद राजमणि ने जाकर देखा तो गोदरेज की अलमारी खुली एवं अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात जिसमें सोने का हार, मंगलसूत्र, कान की झुमकी सहित तथा अन्य सोने के जेवर, चांदी की पायल सहित अन्य चांदी के जेवरात और बच्चे के चांदी के जेवर गायब मिले। साथ ही साथ दस हजार रूपए की नगद रकम भी गायब थी। इसके अलावा पेण्ट में रखे पर्स में जरूरी दस्तावेज, आधार कार्ड व परिचय पत्र, बाइक का रजिस्ट्रेशन तथा पैन कार्ड भी गायब था। फरियादी एवं उसके दोनों भाई तथा परिवार के लोगों द्वारा आसपास देखा गया परंतु कोई नहीं दिखाई दिया। घर में चोरी की घटना की रिपोर्ट फरियादी द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई जिस पर पन्ना कोतवाली में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब हो कि अभी हाल ही में पन्ना शहर के पुरूषोत्तमपुर में पंचायत सचिव के घर, इंद्रपुरी कालोनी में दो घरों में घुसकर चोर द्वारा चोरी करने, जिला पंचायत स्थित हनुमान जी मंदिर के अंदर से साउण्ड सिस्टम चोरी चले जाने सहित वाहन चोरी की कई घटनायें घटित हो चुकीं हैं और लगातार सामने आ रही वारदातों के बीच मामलों का खुलासा नहीं होने, आरोपियों का पता नहीं चलने के चलते शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे हो रहे हैं।
Created On :   25 July 2023 12:17 PM IST